Hindi

परवल से प्यार हो जाएगा! 10 नए तरीके जो बनाएं हर बार खाना स्पेशल

Hindi

परवल पुलाव और परवल-टोमैटो करी

  • उबले चावल में परवल, प्याज, हरी मिर्च और मसाले डालकर इस हेल्दी और टेस्टी मील को तैयार करें।
  • टमाटर की खट्टी-मीठी ग्रेवी में उबले परवल डालें, ऊपर से धनिया पत्तियों की गार्निश करें!
Image credits: Gemini
Hindi

अचारी परवल और परवल और मटर की सब्जी

  • सरसों के तेल में परवल को अचार के मसालों में भून लें। तीखा-चटपटा अचारी परवल तैयार है।
  • परवल और हरी मटर को मसाले में भूनकर एक सिंपल लेकिन स्वादिष्ट सब्जी तैयार कर सकते हैं।
Image credits: Gemini
Hindi

परवल-आलू झोल और परवल की मिठाई

  • टमाटर, अदरक और देसी मसालों के साथ परवल और आलू का रसेदार झोल बना लें।
  • परवल को छीलकर मीठे खोये से भरें, केसर और ड्राय फ्रूट्स डालें। ये मिठाई खास त्योहारों में सबका दिल जीत लेगी।
Image credits: Gemini
Hindi

परवल चिप्स और पकोड़ा

  • परवल को पतला काटें, हल्दी, नमक और चावल के आटे में लपेटकर डीप फ्राई करें।
  • परवल के स्लाइस में बेसन का घोल लगाएं और गर्म तेल में तल लें। बारिश के मौसम में चिप्स को चाय के साथ परोसें।
Image credits: Gemini
Hindi

भरवां मसाला परवल और परवल मखनी ग्रेवी

  • परवल को बीच से काटकर अंदर आलू या बेसन, मसाले और नारियल का स्टफिंग भरें और धीमी आंच पर सेककर बनाएं भरवां परवल। 
  • टमाटर-काजू की रिच ग्रेवी में उबले हुए परवल डालकर रेसिपी बनाएं।
Image credits: Gemini

Cooker काला नहीं नया दिखेगा, 6 तरीके करें Try

बच्चे करें मैगी खाने की डिमांड, घर में रखें आटे से बनाएं इंस्टेंट नूडल्स

बिना नॉन स्टिक तवे के भी बनेगा एकदम पतला और क्रिस्प डोसा, अपनाएं 6 हैक्स

बच्चों का टिफिन होगा हरा-भरा, बनाएं मटर और पनीर से ये 5 रेसिपी