बिना नॉन स्टिक तवे के बनेगा एकदम पतला और क्रिस्प डोसा, अपनाएं 6 हैक्स
Food May 15 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
बिना नॉन स्टिक तवा के डोसा बनाने का तरीका
अगर आपके पास नॉन स्टिक तवा नहीं है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप आयरन या एल्युमिनियम तवे पर भी परफेक्ट पतला और कुरकुरा डोसा बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
तवा को तैयार करें
आप नॉर्मल लोहे के तवे पर डोसा बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले थोड़ा सा नमक और तेल साथ में डालकर इसको रगड़ लें। उसके बाद किचन पेपर से इसे साफ कर लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्याज का करें इस्तेमाल
आप गर्म किए हुए तवे पर आधा कटा हुआ प्याज लेकर तेल में डुबोकर तवे पर रगड़े। ऐसा करने से तवे के ऊपर एक नेचुरल कोटिंग बनती है और डोसा चिपकता नहीं है।
Image credits: Pinterest
Hindi
तवे को गर्म करके ठंडा करें
डोसा बनाने से पहले तवा को अच्छी तरह से गर्म करें, फिर गैस धीरे करके इसके ऊपर पानी छिड़कें और फिर डोसे का बैटर डालें। ऐसा करने से डोसा फटता नहीं और इजीली स्प्रेड होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बर्फ के टुकड़े का करें इस्तेमाल
अगर आप क्रिस्पी और पतला डोसा बनाना चाहती हैं, तो हर बार डोसा बनाने से पहले एक बर्फ के टुकड़े को तवे के ऊपर घुमाएं और जब इसका पानी सूख जाए, तब फिर डोसे का बैटर फैलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर का सही तापमान है जरूरी
फ्रिज से निकला हुआ ठंडा बैटर तवे पर चिपक सकता है, इसलिए बैटर को पहले रूम टेंपरेचर पर लेकर आए। उसके बाद ही डोसा बनाएं।