Hindi

चिपचिपाहट होगी दूर ! जानें 10 मिनट में कटहल काटने के 6 Tips

Hindi

कटहल काटने का आसान तरीका

कटहल खाने में जितना टेस्टी होता है। इसे बनाना और काटना उससे भी ज्यादा कठिन। अक्सर आप के हाथ में कटहल काटने के दौरान चिपचिपे हो जाते हैं तो यहां जानें कटहल काटने का आसान तरीका।  

Image credits: Pinterest
Hindi

कटहल कैसे काटें

कटहल के बीच काटने की बजाय ऊपरी हिस्सा काटें। ये दूध छोड़ता है। इसे किसी कटोरी में निकालें। अब पीछे से भी ऐसा ही करना है। अब जो कटा हुए भाग है वो दोनों ओर रगड़ें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कटहल कैसे काटते हैं?

ध्यान रहे कटहल का दूध चोपिंग बोर्ड और स्किन या आंख में नहीं जाना चाहिए। कहटल के दोनों सिरे काटने के बाद एक चाकू में अच्छी तरह तेल लगाएं और कहटल को खड़ाकर बीच से काटें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कटहल काटने के टिप्स

कटहल दूध छोड़ता है। काटने पर दूध दिखेगा इसे दोनों सिरे की काटी हुई डंठल से रगड़ कर साफ करें। ऐसा करने से दूध फैलगा नहीं व हाथ चिपचिपे नहीं होंगे। अब इसे लंबाई में खड़ाकर फिर काटें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कटहल का छिलका कैसे हटाएं

कटहल की स्किन बाहर से हार्ड होती है लेकिन अंदर से सॉफ्ट। ऐसे में चाकू-हाथ में तेल लगाकर हल्के से इसका छिलका हटाएं। यदि चाकू तेज होगा तो काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कटहल काटने की हैक्स

स्किन निकालने के बाद इसके ऊपरी हिस्से में कट लगाकर शेप में काट लें। इसे सीधे हल्दी वाले पानी में डालकर साफ कर लें। बस कटहल सब्जी बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है।  

Image credits: Pinterest

बेसन-रवा नहीं, सत्तू से बनाएं ढोकला, खाने का स्वाद और मजा होगा दोगुना

इन 6 सब्जियों में जरूर लगाएं हींग-अजवाइन तड़का, नहीं होगा पेट खराब

उंगलियां चाटते रह जाओगे, जब ऐसे बनाओगे कश्मीरी लाल पनीर रेसिपी

"चटोरी नंबर 1" Adah Sharma की प्लेट में क्या है खास? जानिए Fav Foods!