चिपचिपाहट होगी दूर ! जानें 10 मिनट में कटहल काटने के 6 Tips
Food May 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कटहल काटने का आसान तरीका
कटहल खाने में जितना टेस्टी होता है। इसे बनाना और काटना उससे भी ज्यादा कठिन। अक्सर आप के हाथ में कटहल काटने के दौरान चिपचिपे हो जाते हैं तो यहां जानें कटहल काटने का आसान तरीका।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटहल कैसे काटें
कटहल के बीच काटने की बजाय ऊपरी हिस्सा काटें। ये दूध छोड़ता है। इसे किसी कटोरी में निकालें। अब पीछे से भी ऐसा ही करना है। अब जो कटा हुए भाग है वो दोनों ओर रगड़ें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटहल कैसे काटते हैं?
ध्यान रहे कटहल का दूध चोपिंग बोर्ड और स्किन या आंख में नहीं जाना चाहिए। कहटल के दोनों सिरे काटने के बाद एक चाकू में अच्छी तरह तेल लगाएं और कहटल को खड़ाकर बीच से काटें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटहल काटने के टिप्स
कटहल दूध छोड़ता है। काटने पर दूध दिखेगा इसे दोनों सिरे की काटी हुई डंठल से रगड़ कर साफ करें। ऐसा करने से दूध फैलगा नहीं व हाथ चिपचिपे नहीं होंगे। अब इसे लंबाई में खड़ाकर फिर काटें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटहल का छिलका कैसे हटाएं
कटहल की स्किन बाहर से हार्ड होती है लेकिन अंदर से सॉफ्ट। ऐसे में चाकू-हाथ में तेल लगाकर हल्के से इसका छिलका हटाएं। यदि चाकू तेज होगा तो काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटहल काटने की हैक्स
स्किन निकालने के बाद इसके ऊपरी हिस्से में कट लगाकर शेप में काट लें। इसे सीधे हल्दी वाले पानी में डालकर साफ कर लें। बस कटहल सब्जी बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है।