इन 5 सब्जियों में जरूर लगाएं हींग-अजवाइन तड़का, नहीं होगा पेट खराब
Food May 14 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
अरबी में हींग-अजवाइन तड़का
कुछ सब्जियां ऐसी होती हैं जो जल्दी नहीं पचती हैं। साथ उनके स्वाद को बढ़ाने के लिए सिंपल नहीं बल्कि हींग-अजवाइन का तड़का लगाया जाता है। अरबी की सब्जी में अजवाइन जरूर डालें।
Image credits: instagram
Hindi
कद्दू की सब्जी में हींग
कद्दू में जीरा नहीं बल्कि हींग के साथ थोड़ा सा अजवाइन मिलाकर तड़का लगाएं और सब्जी बनाएं। आप अजवाइन की जगह मेथी भी यूज कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
टिंडे की सब्जी में अजवाइन
कुछ लोगों को टिंडा और लौकी एक जैसी लगती है लेकिन दोनों को बनाने का तरीका अलग होता है। आप हींग के साथ अजवाइन मिलाकर टिंडे की सब्जी बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
मूली की सब्जी में अजवाइन
मूली का सेवन करने से कुछ लोगों को पेट में गैस की समस्या हो जाती है। आप हींग के अजवाइन मिलाकर ही मूली की सब्जी बनाएं। पेट दुरस्त रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
केले की सब्जी में अजवाइन तड़का
केले की सब्जी में भी जीरे नहीं बल्कि अजवाइन के तड़के का इस्तेमाल किया जाता है। जीरा सब्जी का स्वाद घटा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
हरी सब्जी में हींग तड़का
आप मेथी और बथुआ की सब्जी में भी हल्का सा हींग डाल सकती हैं। चाहे तो अजवाइन को स्किप कर दें।