Hindi

ना ओवन, ना अंडा! बिस्किट से 10 मिनट में बना डाला मदर्स डे स्पेशल केक

Hindi

बिस्किट केक बनाने के लिए सामग्री (Ingredients):

  • चॉकलेट बिस्किट: 2 पैकेट (250 ग्राम)
  • दूध: 1 कप
  • बेकिंग पाउडर या ईनो: 1 छोटा चम्मच
  • चीनी: 2-3 बड़े चम्मच
  • चॉकलेट सिरप: 2 बड़े चम्मच
  • ड्राय फ्रूट्स, चॉकलेट चिप्स या कलर्ड स्प्रिंकल्स
Image credits: Pinterest
Hindi

बिस्किट क्रश करें

पसंदिदा बिस्किट्स को तोड़कर मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैटर तैयार करें

बिस्किट पाउडर में दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं, इसमें चीनी भी मिलाएं। चिकना और न बहुत पतला न बहुत गाढ़ा बैटर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेकिंग एजेंट डालें

बैटर में बेकिंग पाउडर या ईनो मिलाएं और तुरंत फेंटें। फेंटते वक्त एंटी क्लॉक वाइस फेंटे ताकि बैटर में हवा भरे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैन सेट करें

नॉन-स्टिक तवे या कुकर में नमक डालकर उसे प्रीहीट करें। केक टिन या स्टील कटोरी में बैटर डालें और ऊपर से ढक्कन लगाकर 10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके गार्निश करें

  • केक तैयार होने पर ठंडा होने दें और फिर बाहर निकालें।
  • ऊपर से चॉकलेट सिरप, ड्राय फ्रूट्स, स्प्रिंकल्स या चॉकलेट चिप्स डालकर सजाएं।
Image credits: Pinterest

8 Ready-to-eat फूड आइटम आज ही कर लें तैयार, वॉर इमरजेंसी में आएंगे काम

बच गया है भीगा हुआ चना तो, फेंके नहीं 5 मिनट में बनाएं चटपटा नींबू चना

बचे चावल से बनाएं कुरकुरे मुरुक्कु, जानिए सीक्रेट रेसिपी

फल वाला नहीं बना पाएगा बेवकूफ, ऐसे पहचाने खरबूजे की मिठास और स्वाद