Hindi

बचे चावल से बनाएं कुरकुरे मुरुक्कु, जानिए सीक्रेट रेसिपी

Hindi

राइस मुरुक्कु बनाने की सामग्री

बचे हुए पके हुए चावल- 1 कप, चावल का आटा- 1 कप, बेसन- ½ कप, सफेद तिल- 1 चम्मच, जीरा- 1 चम्मच, मक्खन- 1 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर- ½ चम्मच, पानी और तेल- तलने के लिए

Image credits: Pinterest
Hindi

बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं मुरुक्कु

पके हुए चावल को एक मिक्सर ग्राइंडर में डालें और थोड़ा पानी डालकर स्मूद पेस्ट बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डो बनाएं

एक बड़े बाउल में चावल का पेस्ट, चावल का आटा, बेसन, तिल, जीरा, मिर्च पाउडर, नमक और मक्खन मिलाएं। धीरे-धीरे पानी डालकर सॉफ्ट और स्मूद डो तैयार करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मुरुक्कु प्रेस तैयार करें

मुरुक्कु मेकर या चकली मेकर में स्टार शेप का सांचे लगाएं और आटा उसमें भरें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मुरुक्कु को शेप दें

मुरुक्कु बनाने के लिए प्लास्टिक शीट या बटर पेपर पर गोल-गोल सर्पीला आकार बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मुरुक्कु को फ्राई करें

कढ़ाही में तेल गरम करें और मीडियम आंच पर मुरुक्कु को गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक फ्राई करें। (एक बार में 4-5 मुरुक्कु को ही फ्राई करें)

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके स्टोर करें

ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर में मुरुक्कु को भरकर 15–20 दिनों तक स्टोर कर सकते हैं। ये टी टाइम या बच्चों के लंच के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Pinterest

फल वाला नहीं बना पाएगा बेवकूफ, ऐसे पहचाने खरबूजे की मिठास और स्वाद

न लू लगने का डर न चिंता, दही और छाछ की ये रेसिपी बॉडी को रखेगी Cool

पीले-पीले केले को देखकर ना खाएं धोखा, 6 तरह से करें असली और नकली की पहचान

सादा डोसा में चाहिए मसालेदार ट्विस्ट, तो बनाएं मैसूर डोसा