Hindi

न लू लगने का डर न चिंता, दही और छाछ की ये रेसिपी बॉडी को रखेगी Cool

Hindi

बूंदी रायता

  • दही को फेंट लें, उसमें भीगी हुई बूंदी, भुना जीरा पाउडर, नमक और काली मिर्च मिलाएं। 
  • पेट को ठंडा रखने के साथ-साथ पाचन को सुधारता है, और लंच के साथ शानदार कॉम्बो बनता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

आम्रखंड

  • ठंडी दही को मलमल के कपड़े में टांगकर पानी निचोड़ें। फिर उसमें आम का पल्प, शहद या थोड़ी सी शक्कर और इलायची मिलाएं। 
  • ये शरीर को ठंडा करती है और मीठे की क्रेविंग भी शांत करती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रूट योगर्ट बाउल

  • सामग्री: दही, आम/केला/सेब, शहद, नट्स
  • रेसिपी: ताजे फलों को दही में मिलाएं, ऊपर से नट्स और शहद डालें।
  • एनर्जी बूस्टर और हेल्दी स्नैक विकल्प।
Image credits: Pinterest
Hindi

कढ़ी – हल्की फुल्की दही बेसन वाली

  • सामग्री: दही, बेसन, हल्दी, नमक, करी पत्ता, हींग
  • रेसिपी: बेसन-दही का घोल बनाएं, मसालों के साथ पकाएं और चावल के साथ खाएं।
  • पाचन सही रखती है और दोपहर में हल्का खाना देने में मदद करती है।
Image credits: Pinterest
Hindi

लस्सी

  • सामग्री: दही, गुलाब सिरप, चीनी (या गुड़), बर्फ
  • रेसिपी: सभी चीज़ें मिक्सर में मिलाएं, ऊपर से गुलाब पत्तियां डालें।
  • शरीर को फौरन ठंडक और एनर्जी मिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi

पुदीना मसाला छाछ

  • सामग्री: छाछ, काला नमक, भूना जीरा, हरा पुदीना
  • रेसिपी: पुदीने को पीसकर छाछ में मिलाएं, मसाले डालें और बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा परोसें।
  • डाइजेशन सुधारे और बॉडी टेम्प्रेचर कंट्रोल रखे।
Image credits: Pinterest

पीले-पीले केले को देखकर ना खाएं धोखा, 6 तरह से करें असली और नकली की पहचान

सादा डोसा में चाहिए मसालेदार ट्विस्ट, तो बनाएं मैसूर डोसा

9 जानलेवा कुकिंग ऑयल, आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? नं. 6 सबसे खरतनाक

1 नहीं, पूरे 7 गोंद कतीरा की रेसिपी, गर्मी में रहें ठंडा-ठंडा कूल-कूल