Hindi

सादा डोसा में चाहिए मसालेदार ट्विस्ट, तो बनाएं मैसूर डोसा

Hindi

डोसा बैटर के लिए

2 कप चावल, ½ कप उड़द दाल, 2 टेबलस्पून पोहा , ½ टीस्पून मेथी दाना, नमक स्वादानुसार, पानी (भिगोने और पीसने के लिए)

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाला (आलू स्टफिंग) के लिए

3-4 उबले हुए आलू, 1 कटी हुई प्याज, 1 टीस्पून राई, ½ टीस्पून हल्दी पाउडर, 1-2 हरी मिर्च, 1 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ, कुछ करी पत्ते, हरा धनिया, नमक स्वादानुसार और तेल

Image credits: Pinterest
Hindi

मैसूर चटनी (लाल चटनी) के लिए

2-3 सूखी लाल मिर्च, 2 टेबलस्पून चना दाल (भुनी हुई), 4-5 लहसुन की कलियां, 1 छोटा टुकड़ा इमली, नमक स्वादानुसार, थोड़ा पानी (पेस्ट बनाने के लिए)

Image credits: Pinterest
Hindi

डोसा बैटर तैयार करें

चावल, उड़द दाल, पोहा और मेथी दाना को धोकर 5-6 घंटे पानी में भिगो दें। सभी को ग्राइंडर में पानी डालकर स्मूद बैटर बना लें। बैटर को 8-10 घंटे या ओवरनाइट फर्मेंट होने के लिए रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाल चटनी (मैसूर चटनी) बनाएं

सूखी मिर्च को गर्म पानी में भीगो दें, फिर इसे भुनी चना दाल, लहसुन, इमली और नमक को थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें। यह तीखी और चटपटी चटनी डोसे में मसाले का फ्लेवर बढ़ाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

आलू मसाला बनाएं

पैन में थोड़ा तेल गर्म करें। उसमें राई डालें, करी पत्ते, अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालें। प्याज को ब्राउन होने तक भूनें। हल्दी पाउडर डालें और फिर उबले हुए आलू मैश करके मिला दें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डोसा बनाएं

तवा गरम करें और थोड़ा सा पानी छिड़क कर पोंछ लें। तवे पर बैटर डालें और गोल-गोल फैला कर पतला डोसा बनाएं। ऊपर से हल्का तेल या घी डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाला और चटनी लगाएं

जब डोसा पकने लगे, तो बीच में 1 टीस्पून लाल चटनी फैलाएं। उसके ऊपर थोड़ा सा आलू मसाला रखें और डोसे को फोल्ड करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाला और चटनी लगाएं

जब डोसा पकने लगे, तो बीच में 1 टीस्पून लाल चटनी फैलाएं। उसके ऊपर थोड़ा सा आलू मसाला रखें और डोसे को फोल्ड करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें मैसूर डोसा

तैयार मैसूर मसाला डोसा को सांभर, नारियल की चटनी और टमाटर चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Image credits: Pinterest

9 जानलेवा कुकिंग ऑयल, आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल? नं. 6 सबसे खरतनाक

1 नहीं, पूरे 7 गोंद कतीरा की रेसिपी, गर्मी में रहें ठंडा-ठंडा कूल-कूल

ढीले और नरम पड़ जाते हैं मिर्ची के पकोड़े, क्रिस्पी बनाने के लिए चुटकी भर डालें 1 चीज

किस आटे की रोटी खाती हैं अनुष्का शर्मा, जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका