Hindi

किस आटे की रोटी खाती हैं अनुष्का शर्मा, जानें फायदे और बनाने का तरीका

Hindi

गेहूं नहीं इस आटे की रोटी खाती हैं अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा डाइट कॉन्शियस हैं और वह ग्लूटेन वाले गेहूं की रोटी नहीं बल्कि अमरंथ यानी कि राजगीरा के आटे की रोटी खाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अमरंथ खाने के फायदे

अमरंथ का आटा पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री होता है, इसलिए यह वेट लॉस के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है और प्रोटीन से भरपूर होता है, जो मांसपेशियों की मरम्मत करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फाइबर से भरपूर होता है अमरंथ

अमरंथ के आटे में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन को बेहतर बनाने और कब्ज को रोकती है। इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम भी होता है जो हड्डियों के लिए बहुत जरूरी होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

अमरंथ की रोटी बनाने की सामग्री

राजगीरा (अमरंथ)आटा – 1 कप, उबला हुआ आलू– 1 मध्यम आकार का, नमक – स्वादानुसार, पानी – आवश्यकता अनुसार, घी या तेल – सेकने के लिए

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे बनाएं अमरंथ की रोटी

एक बाउल में राजगीरा आटा, मैश किया हुआ उबला आलू और नमक डालें।  थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए नरम आटा गूंध लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे बेलें अमरंथ की रोटी

आटे की लोई बनाकर बेल लें। बेलने में कठिनाई हो तो दो प्लास्टिक शीट के बीच में लोई रखकर बेलें या हाथ से थपथपा कर गोल बना लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अमरंथ की रोटी सेंके

तवे पर रोटी को दोनों तरफ से धीमी आंच पर घी या तेल लगाकर सेकें, जब तक ये हल्की सुनहरी हो जाए। यह रोटी दही, सब्जी या आंवले की चटनी के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्रत में खा सकते हैं अमरंथ की रोटी

इसे व्रत के दौरान भी खाया जा सकता है क्योंकि यह फलाहारी होती है। आपको ज्यादा नरम रोटी चाहिए तो दही मिलाकर आटा गूंथ सकते हैं।

Image credits: Pinterest

90% घरों में गलत बर्तन! मिट्टी-तांबा, लोहा-कांसा या स्टील? क्या चुनें

हिटमैन रोहित शर्मा की थाली में क्या है खास? जानिए उनकी टॉप 5 फूड चॉइस

सैंडविच हो जाती है सॉगी, तो ऐसे करें स्टोर घंटों तक नहीं होगा गिला

सोने से महंगा है दाम! इस जानवर के पनीर की कीमत है ₹1 लाख किलो!