Hindi

सोने से महंगा है दाम! इस जानवर के पनीर की कीमत है ₹1 लाख किलो!

Hindi

1 किलो की कीमत ₹1 लाख से भी ज़्यादा!

  • गधी के दूध से बना पनीर दुनिया के सबसे महंगे चीज़ों (cheese) में गिना जाता है।
  • इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ₹1 लाख से ₹1.2 लाख प्रति किलो तक है।
Image credits: Gemini
Hindi

क्यों इतना महंगा है ये पनीर?

  • गधी एक दिन में सिर्फ 200-500 ml दूध ही देती है।
  • 1 किलो पनीर बनाने के लिए लगभग 5-7 लीटर दूध की जरूरत होती है।
  • दूध की कम उपलब्धता और मेहनत के कारण इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है।
Image credits: Gemini
Hindi

सेहत के लिए वरदान

  • गधी के दूध में प्रोटीन, विटामिन B, D, और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर होते हैं।
  • इसे इम्यूनिटी बढ़ाने, स्किन को ग्लोइंग बनाने और कई बीमारियों से लड़ने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।
Image credits: Gemini
Hindi

कहां मिलता है ये पनीर?

  • गधी के दूध से बना पनीर सर्बियाके पलोंका फार्म में सबसे ज्यादा फेमस है।
  • भारत में भी अब कुछ फार्म हाउस इस दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन ये अभी बहुत सीमित है।
Image credits: Gemini
Hindi

बनाने की विधि भी है यूनिक

  • इस पनीर को बनाने के लिए गधी के दूध में बकरी के दूध की थोड़ी मात्रा मिलाई जाती है ताकि वह आसानी से जम सके।
  • फिर पारंपरिक प्रोसेस से पनीर तैयार किया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

सेलेब्रिटीज़ की पसंद

  • कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज़ और रॉयल फैमिलीज़ इस पनीर को अपनी डाइट में शामिल करते हैं।
  • इसे प्रीमियम रेस्टोरेंट्स में गौरमेट डिश के रूप में परोसा जाता है।
Image credits: Gemini

Summer Cooling 10 पुदीना चटनी! रोटी-चावल संग करें Try

क्लास टीचर भी करेगी तारीफ, बच्चे के Tiffin के लिए बनाएं No Maida Pasta

बैंगन का ही क्यों... इन 6 सब्जी का भरता बनाकर सासू मां को करें इंप्रेस

भुना हुआ कच्चा आम लगेगा लजीज, झटपट Cool कर देगा Roasted Mango Panna