Hindi

Summer Cooling 10 पुदीना चटनी! रोटी-चावल संग करें Try

Hindi

क्लासिक पुदीना धनिया चटनी

1 कप पुदीना पत्ते, 1 कप धनिया पत्ते, 2 हरी मिर्च, 1 नींबू का रस, नमक स्वादानुसार।

बनाने का तरीका: सभी सामग्री को मिक्सर में थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें। चटनी को फ्रिज में स्टोर करे।

Image credits: Social Media
Hindi

पुदीना नींबू चटनी

1 कप पुदीना पत्ते, 1 बड़ा नींबू, 1 हरी मिर्च, नमक और थोड़ा भुना जीरा पाउडर।

बनाने का तरीका: पुदीना, नींबू रस, मिर्च और नमक एक साथ पीस लें। यह चटनी हल्की खट्टी और सुपर फ्रेश होती है।

Image credits: social media
Hindi

पुदीना नारियल चटनी

½ कप पुदीना पत्ते, 1 कप कसा हुआ ताजा नारियल, 1 हरी मिर्च, थोड़ा सा अदरक, नमक स्वादानुसार।

बनाने का तरीका: सबको मिक्सर में पानी डालकर स्मूद पीसें। यह चटनी डोसा, इडली संग बेस्ट रहेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

पुदीना खीरा चटनी

1 कप पुदीना पत्ते, 1 छोटा खीरा (छिला हुआ), 1 हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार।

बनाने का तरीका: खीरे को काट लें और पुदीना व मिर्च के साथ पीसें। अगर चाहे तो थोड़ा दही भी मिला सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुदीना टमाटर चटनी

1 कप पुदीना पत्ते, 2 छोटे टमाटर, 2 हरी मिर्च, नमक, थोड़ा सा काली मिर्च पाउडर।

बनाने का तरीका: टमाटर को पहले थोड़ा भून लें, फिर सबको साथ पीस लें। चटनी स्नैक्स के साथ बढ़िया लगती है।

Image credits: Social Media
Hindi

पुदीना कच्चे आम की चटनी

1 कप पुदीना, ½ कप कच्चा आम (छिला और कटा हुआ), 2 हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार।

बनाने का तरीका: सभी चीजें मिक्सर में डालकर पीसें। बहुत स्वादिष्ट और खट्टा स्वाद देगा!

Image credits: social media
Hindi

पुदीना प्याज चटनी

1 कप पुदीना, 1 मध्यम आकार का प्याज (कटे हुए), 1–2 हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार

बनाने का तरीका: सभी को मिक्सी में डालकर ग्राइंड करें। अगर चाहे तो थोड़ा नींबू रस भी मिला सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुदीना आम-गुड़ चटनी

½ कप पुदीना, ½ कप कच्चा आम, 2 बड़े चम्मच गुड़, 1–2 हरी मिर्च, नमक

बनाने का तरीका: गुड़ को थोड़ा पानी में भिगो दें। फिर सबको मिक्सर में डालकर पीसें। इसमें मीठा-खट्टा स्वाद आएगा।

Image credits: social media
Hindi

पुदीना-शहद चटनी

1 कप पुदीना, 1 बड़ा चम्मच शहद, 1 छोटा नींबू, नमक स्वादानुसार।

बनाने का तरीका: पुदीने को पीसकर नींबू और शहद मिलाएं। यह चटनी हेल्दी और हल्की मीठी होती है, बच्चों को भी पसंद आएगी।

Image credits: social media
Hindi

पुदीना लहसुन चटनी

1 कप पुदीना, 4–5 लहसुन की कलियां, 2 हरी मिर्च, नमक।

बनाने का तरीका: लहसुन और मिर्च के साथ पुदीने को पीसें। बहुत तीखी और फ्लेवरफुल चटनी बनेगी।

Image credits: social media

क्लास टीचर भी करेगी तारीफ, बच्चे के Tiffin के लिए बनाएं No Maida Pasta

बैंगन का ही क्यों... इन 6 सब्जी का भरता बनाकर सासू मां को करें इंप्रेस

भुना हुआ कच्चा आम लगेगा लजीज, झटपट Cool कर देगा Roasted Mango Panna

नो मशीन, नो झंझट! जानें घर पर ताजा गन्ने का जूस बनाने का देसी जुगाड़