Hindi

नो मशीन, नो झंझट! जानें घर पर ताजा गन्ने का जूस बनाने का देसी जुगाड़

Hindi

सामग्री (Ingredients):

  • गन्ने के टुकड़े – 2 कप (छोटे-छोटे कटे हुए)
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा (ऑप्शनल)
  • नींबू – 1 छोटा (स्वादानुसार)
  • काला नमक – 1/2 छोटा चम्मच
  • ठंडा पानी – 1/2 कप
Image credits: Gemini
Hindi

गन्ने को काटें और छीलें

  • सबसे पहले गन्ने को अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और ऊपर की छिलकेदार परत छील दें।
Image credits: Gemini
Hindi

मिक्सर में डालें

  • मिक्सर जार में गन्ने के टुकड़े, थोड़ा अदरक, काला नमक और 1/2 कप ठंडा पानी डालें।
Image credits: Gemini
Hindi

अच्छे से ब्लेंड करें

  • मिक्सर को 2-3 बार पल्स मोड में चलाएं, फिर 1 मिनट तक अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि रस निकल जाए।
Image credits: Gemini
Hindi

मलमल के कपड़े से छानें

  • अब जूस को छानने के लिए एक मलमल का कपड़ा या जूस स्ट्रेनर लें और अच्छे से दबाकर रस निकालें।
Image credits: Gemini
Hindi

नींबू मिलाकर सर्व करें

  • जूस में थोड़ा नींबू का रस मिलाएं और ठंडा-ठंडा गिलास में सर्व करें। चाहें तो बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं।
Image credits: Gemini

पेट की गर्मी और जलन होगी शांत, गर्मियों में खाएं गेंहू की हेल्दी खीर

बच्चे करें अनहेल्दी डोनेट खाने की डिमांड, झटपट बनाकर दें Insta Suji Doughnut

मुंह में घुल जाएगी लौकी और बच्चों को नहीं चलेगा पता, बनाएं यम्मी Lauki Pudding

कम मेहनत-मशक्कत में झट से बनेंगी-फट से चट होगी गोभी की 5 टेस्टी डिश