बच्चे करें अनहेल्दी डोनेट खाने की डिमांड,झटपट बनाकर दें Suji Doughnut
Food Apr 24 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
सूजी डोनेट की सामग्री
सूजी- 1 कप, दही- 1/2 कप, चीनी- 2 टेबलस्पून, दूध- 1/2 कप, बेकिंग पाउडर- 1/2 टीस्पून, बेकिंग सोडा- 1/4 टीस्पून, वेनीला एसेंस- 1/2 टीस्पून, घी या तेल- तलने के लिए
Image credits: Freepik
Hindi
टॉपिंग के लिए
पिघली हुई डार्क या मिल्क चॉकलेट, कलर्ड स्प्रिंकल्स या नारियल का बुरादा
Image credits: Freepik
Hindi
सूजी डोनेट के लिए बैटर बनाएं
एक बाउल में सूजी, दही और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें। दूध डालते हुए स्मूद बैटर तैयार करें। इसमें बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, वेनीला एसेंस मिलाएं। 10 मिनट के लिए इसे ढककर रख दें।
Image credits: Freepik
Hindi
डोनट्स बनाएं
अब हाथ को थोड़ा तेल लगाकर बैटर से छोटे-छोटे गोले बनाएं, बीच में छेद करें और डोनट का शेप दें। अगर आप के पास डोनट मोल्ड हो, तो उसमें भी बैटर डाल सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
डोनेट को फ्राई करें
कढ़ाई में तेल गरम करें और मीडियम फ्लेम पर डोनट्स को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। तले हुए डोनट्स को टिशू पेपर पर निकाल लें।
Image credits: Freepik
Hindi
टॉपिंग करें
डोनट्स को पिघली हुई चॉकलेट में डिप करें। ऊपर से स्प्रिंकल्स या नारियल बुरादा डालें। ठंडा होने दें और फिर सर्व करें।