Hindi

कम मेहनत-मशक्कत में झट से बनेंगी-फट से चट होगी गोभी की 5 टेस्टी डिश

Hindi

गोभी से बनाएं टेस्टी नाश्ता

फूल गोभी से कई तरह का नाश्ता बनाया जा सकता है। आप इससे रोल, कबाब, पराठां सहित कई स्वादिष्ट डिश तैयार कर सकते हैं। पूरा परिवार चटकारे लेकर खाएगा। ये डिश कम में तैयार हो जाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

1. गोभी कटलेट

फूल गोभी से चटपट कटलेट बनाएं जा सकते हैं। गोभी को कद्दूकस कर इसमें सारे मसाले डाले। इसमें हरि धनिया और मिर्च जरूर डाले। 1-2 उबले आलू और ब्रेड का बूरा डालकर मिलाएं और फ्राय करें।

Image credits: instagram
Hindi

2. गोभी रोल

गोभी से स्वादिष्ट रोल में भी बनाएं जा सकते हैं। गोभी को कद्दूकस कर, इसमें सूजी और सारे मसाले स्वादानुसार मिला लें। इसमें चाट मसाला जरूर डालें। सबको मिलाकर रोल बनाएं और फिर तलें।

Image credits: instagram
Hindi

3. गोभी कबाब

गोभी के कबाब बनाने के लिए इसे कद्दूकस कर इसमें 2 उबले आलू, ब्रेड का बूरा और सूजी मिलाएं। सारे मसालों के साथ गरम मसाला भी डालें। सभी को मिलाकर गोल-गोल पीस तैयार करें और फिर तल लें।

Image credits: instagram
Hindi

4. गोभी पराठां

गोभी पराठां बनाना सबसे आसान है। गोभी को अच्छे के कद्दूकस करें। इसमें ढेर सारा हरा धनिया और मिर्च काटकर डालें। अपनी पसंद के मसाले डालें और मस्त पराठें बनाकर सबको खिलाएं।

Image credits: instagram
Hindi

5. गोभी पकोड़ा

गोभी के पकोड़े बनना आसान है। गोभी को धोकर इसके छोटे-छोटे पीस काट लेंं। बेसन को घोल तैयार करें। इसमें सभी मसाले और हरा धनिया-मिर्च जरूर डालें। फिर गोभी को घोल में डालकर तले।

Image credits: instagram

गुब्बारे सा फुलकर के फट जाएगा ढोकला, दही बेसन के साथ मिलाएं ये चीजें

बाजार के मिलवटी सत्तू को कहें NO, इस रेसिपी से बनाएं गर्मी का सुपर फूड

रुई सी फूलेगी इडली! सॉफ्ट+सफेद बनाने की Pro Tips

घर में बीवी नहीं खाने देती चिकन-मटन तो बनाएं कटहल 65, मिलेगा सेम टेस्ट