Hindi

बाजार के मिलवटी सत्तू को कहें NO, इस रेसिपी से बनाएं गर्मी का सुपर फूड

Hindi

सामग्री

  • चना (छोला) – 500 ग्राम
  • जीरा – 1 बड़ा चम्मच
  • (अगर मीठा बनाना हो) गुड़ पाउडर – 2 बड़े चम्मच
  • (अगर नमकीन बनाना हो) नमक – स्वादानुसार
Image credits: Freepik
Hindi

चना भूनना:

कढ़ाही या भारी तले वाले पैन में चना धीमी आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें। चाहें तो स्वाद के लिए साथ में जीरा भी भून सकते हैं। आप चाहें तो भूना हुआ चना भी ले सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चना को ठंडा कर लें

भुने हुए चनों को गैस से हटाकर पूरी तरह ठंडा होने दें, ताकि पीसते वक्त नमी न रहे और अच्छे से पीस जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

छिलका हटाना (वैकल्पिक):

अगर आपके पास देसी चना है, तो मसल कर उसका छिलका हटा सकते हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है। लेकिन छिलका हटाए हुए सत्तू का स्वाद ज्यादा स्वादिष्ट होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मिक्सी में पीसकर बनाएं आटा

ठंडे चनों को मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें। ज़रूरत हो तो छानकर दोबारा पीसें।

Image credits: Freepik
Hindi

ऐसे करें स्टोर

तैयार सत्तू आटे को एयरटाइट कंटेनर में रखें। 2-3 महीने तक आराम से चलेगा। इसे पानी, दूध या फिर इसबगोल के साथ घोल पीएं।

Image credits: Freepik

रुई सी फूलेगी इडली! सॉफ्ट+सफेद बनाने की Pro Tips

घर में बीवी नहीं खाने देती चिकन-मटन तो बनाएं कटहल 65, मिलेगा सेम टेस्ट

ताजी-ताजी कैरी से डाल लें इंस्टेंट आम का अचार, हफ्ते भर तक लें इसका मजा

भूल जाएंगे बेसन, दही कढ़ी का स्वाद जब चखेंगी आशा भोसले की Fav Solkadhi