बाजार के मिलवटी सत्तू को कहें NO, इस रेसिपी से बनाएं गर्मी का सुपर फूड
Food Apr 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
सामग्री
चना (छोला) – 500 ग्राम
जीरा – 1 बड़ा चम्मच
(अगर मीठा बनाना हो) गुड़ पाउडर – 2 बड़े चम्मच
(अगर नमकीन बनाना हो) नमक – स्वादानुसार
Image credits: Freepik
Hindi
चना भूनना:
कढ़ाही या भारी तले वाले पैन में चना धीमी आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें। चाहें तो स्वाद के लिए साथ में जीरा भी भून सकते हैं। आप चाहें तो भूना हुआ चना भी ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
चना को ठंडा कर लें
भुने हुए चनों को गैस से हटाकर पूरी तरह ठंडा होने दें, ताकि पीसते वक्त नमी न रहे और अच्छे से पीस जाए।
Image credits: Freepik
Hindi
छिलका हटाना (वैकल्पिक):
अगर आपके पास देसी चना है, तो मसल कर उसका छिलका हटा सकते हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है। लेकिन छिलका हटाए हुए सत्तू का स्वाद ज्यादा स्वादिष्ट होता है।
Image credits: Freepik
Hindi
मिक्सी में पीसकर बनाएं आटा
ठंडे चनों को मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें। ज़रूरत हो तो छानकर दोबारा पीसें।
Image credits: Freepik
Hindi
ऐसे करें स्टोर
तैयार सत्तू आटे को एयरटाइट कंटेनर में रखें। 2-3 महीने तक आराम से चलेगा। इसे पानी, दूध या फिर इसबगोल के साथ घोल पीएं।