Hindi

रुई सी फूलेगी इडली! सॉफ्ट+सफेद बनाने की Pro Tips

Hindi

इडली बनाने की एक्सपर्ट टिप्स

सॉफ्ट, फूली-फूली और एकदम रुई जैसी इडली किसे पसंद नहीं होती? लेकिन घर पर बनाने पर इडली या तो कड़क हो जाती है या फिर उसका रंग पीला पड़ जाता है। इसबार आप 7 टिप्स जरूर अपनाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडे पानी से न धोएं चावल-दाल

जब आप चावल और उरद दाल धो रहे हों, तो कोशिश करें कि पानी हल्का गुनगुना हो। ठंडे पानी से दाल धुलने पर फर्मेंटेशन स्लो होता है, जिससे इडली भूरी और भारी बन सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नमक बाद में डालें

बैटर ग्राइंड करते वक्त नमक ना डालें। नमक फर्मेंटेशन प्रोसेस को धीमा करता है। बैटर फूलने के बाद ही उसमें सेंधा नमक या रॉक सॉल्ट मिलाएं। टेबल सॉल्ट से बैटर जल्दी खट्टा हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ना बहुत पतला ना गाढ़ा बैटर

इडली बैटर को ग्राइंड करते वक्त पानी धीरे-धीरे डालें। बैटर ज्यादा पतला होगा तो इडली चपटी बनती है, और बहुत गाढ़ा होगा तो कच्ची लगेगी। हाथ पर टिके और धीरे-धीरे गिरे तो टेक्सचर सही है।

Image credits: social media
Hindi

स्टीमिंग सही तभी परफेक्ट इडली

स्टीमर को प्रीहीट करें और बैटर डालने से पहले थोड़ी देर गर्म करें। 5-7 मिनट की प्री-स्टीमिंग से इडलीfluffy बनती है। 12-15 मिनट तक स्टीम करें। ज़्यादा टाइम देने पर इडली सूख सकती है।

Image credits: social media
Hindi

फर्मेंटेशन का खेल है सब

इडली को जितना बढ़िया फर्मेंट किया जाए, वो उतनी ही फूली और हल्की बनती है। गर्मियों में बैटर को 8 से 10 घंटे तक ढककर रखें। बैटर में बुलबुले आ रहे हों – तभी इडली रुई जैसी बनेगी।

Image credits: social media

घर में बीवी नहीं खाने देती चिकन-मटन तो बनाएं कटहल 65, मिलेगा सेम टेस्ट

ताजी-ताजी कैरी से डाल लें इंस्टेंट आम का अचार, हफ्ते भर तक लें इसका मजा

भूल जाएंगे बेसन, दही कढ़ी का स्वाद जब चखेंगी आशा भोसले की Fav Solkadhi

7 Idli Recipes बनाएं इसबार, साउथ इंडियन पड़ोसी भी मांगेंगे बार-बार