Hindi

भूल जाएंगे बेसन, दही कढ़ी का स्वाद जब चखेंगी आशा भोसले की Fav Solkadhi

Hindi

सामग्री (2-3 लोगों के लिए):

  • 8–10 सुखे कोकम 
  • 1 कप नारियल दूध
  • 2–3 लहसुन की कलियां
  • 1–2 हरी मिर्च
  • 1/2 इंच अदरक
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया
  • थोड़ा कड़ी पत्ता
  • नमक स्वादानुसार
Image credits: Pinterest
Hindi

कोकम भिगोना

  • सबसे पहले कोकम को आधे कप गर्म पानी में 15–20 मिनट के लिए भिगो दें।
  • जब रंग छोड़ दे, तो हाथ से मसलकर उसका पानी छान लें। इसी कोकम वॉटर से मिलेगा सोलकढ़ी का गुलाबी रंग।
Image credits: Pinterest
Hindi

नारियल दूध तैयार करें

  • फ्रेश नारियल से दूध निकाल सकते हैं या रेडीमेड नारियल मिल्क यूज़ करें।
  • ध्यान रहे कि दूध गाढ़ा और मलाईदार हो।
Image credits: Pinterest
Hindi

तड़के की तैयारी

  • लहसुन, हरी मिर्च और अदरक को हल्का सा क्रश करके घोल में डालें।
  • चाहें तो तड़का पैन में थोड़ा सा घी या तेल गर्म करके इसमें ये चीजें भूनकर भी डाल सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi

मिक्स करना

  • अब नारियल दूध में कोकम का पानी मिलाएं।
  • नमक स्वाद अनुसार डालें और मिर्ची-लहसुन-अदरक का तड़का मिलाएं।
  • ऊपर से हरा धनिया डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करें और सर्व करें

  • इस सोलकढ़ी को ठंडी करके पिएं या चावल के साथ कढ़ी की तरह खाएं।
  • ये पेट को ठंडक देती है और पाचन में भी फायदेमंद होती है।
Image credits: Pinterest

7 Idli Recipes बनाएं इसबार, साउथ इंडियन पड़ोसी भी मांगेंगे बार-बार

बाजार की रबड़ जैसी चीज स्लाइस को हटाएं, घर पर 3 इनग्रेडिएंट से बनाएं Cheese Slice

नहीं पड़ेगा गर्मी में चूल्हे के आगे तपना, 10Min में बनाएं Boondi Raita

बनाना है भोग के लिए Bikanerwala Special Meethi Boondi, तो देखें रेसिपी