बाजार की रबड़ जैसी चीज स्लाइस को हटाएं, घर पर 3 इनग्रेडिएंट से बनाएं
Hindi

बाजार की रबड़ जैसी चीज स्लाइस को हटाएं, घर पर 3 इनग्रेडिएंट से बनाएं

चीज स्लाइस बनाने की सामग्री
Hindi

चीज स्लाइस बनाने की सामग्री

2 कप- फुल क्रीम मिल्क, सिरका या नींबू का रस- 2 टेबलस्पून, बटर- 1 टेबलस्पून, कॉर्न फ्लोर- 1 टेबल स्पून, नमक- 1/4 टीस्पून स्वादानुसार, हल्दी- 1 चुटकी (कलर के लिए)

Image credits: Instagram
ऐसे बनाएं होममेड चीज स्लाइस
Hindi

ऐसे बनाएं होममेड चीज स्लाइस

एक पैन में दूध को उबाल लें। जब दूध उबलने लगे तो उसमें सिरका या नींबू का रस डालें और गैस धीमी कर दें। दूध फटने लगेगा और छेना अलग हो जाएगा। अब इसे एक सूती कपड़े में छान लें।

Image credits: Pinterest
छेना को पीस लें
Hindi

छेना को पीस लें

दूध से जो पनीर मिला है उसे थोड़ा ठंडा करके मिक्सर में डालें। साथ में मक्खन, कॉर्नफ्लोर, नमक, हल्दी और चाहें तो थोड़ा ग्रेट किया हुआ प्रोसेस्ड चीज डालें। इसे अच्छे से पीस लें।

Image credits: chat GPT
Hindi

चीज को हल्का पकाएं

अब एक नॉन-स्टिक पैन में यह मिक्स डालें और धीमी आंच पर 2-3 मिनट पकाएं, लगातार चलाते रहें। ये जब थोड़ा गाढ़ा और स्प्रेडेबल हो जाए तो आंच बंद कर दें।

Image credits: chat GPT
Hindi

स्लाइस बनाएं

तैयार चीज के बैटर को एक प्लास्टिक शीट, बटर पेपर या सिलिकॉन शीट पर पतला फैलाएं। ऊपर से एक और शीट रखकर बेलन से हल्का बेल लें ताकि स्लाइस की मोटाई एक जैसी हो।

Image credits: chat GPT
Hindi

ठंडा करके काटें

इसे फ्रीज में 1-2 घंटे के लिए सेट करें। अब इसे निकालें और मनचाहे आकार में चाकू से स्लाइस में काट लें। आपकी होममेज चीज स्लाइस तैयार हैं। इन्हें फ्रीज में 7-10 दिन तक स्टोर करें। 

Image credits: chat GPT

नहीं पड़ेगा गर्मी में चूल्हे के आगे तपना, 10Min में बनाएं Boondi Raita

बनाना है भोग के लिए Bikanerwala Special Meethi Boondi, तो देखें रेसिपी

बच्चों को लच्छा पराठा लगेगा अच्छा, इस तरह से बनाएं परतदार टेस्टी पराठे

अब न झारना, न घंटों की मेहनत! इस Tips से 10Min में बनाएं मोतीचूर लड्डू