Hindi

बच्चों को लच्छा पराठा लगेगा अच्छा, इस तरह से बनाएं परतदार टेस्टी पराठे

Hindi

लच्छा पराठा बनाने की सामग्री

गेहूं का आटा- 2 कप, नमक- ½ छोटा चम्मच, तेल या घी- 2-3 बड़े चम्मच (मोयन और परत बनाने के लिए), पानी- आटा गूंथने के लिए, सूखा आटा- बेलने के लिए

Image credits: Instagram@thekapoors_kitchen
Hindi

आटा गूंथें

लच्छा पराठा बनाने के लिए एक बर्तन में आटा, नमक और 1 बड़ा चम्मच तेल डालें। धीरे-धीरे पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूंथ लें। इसे 15–20 मिनट के लिए ढककर रख दें।

Image credits: Instagram@my_unique111
Hindi

लोई बनाना और बेलना

आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं। एक लोई लेकर पतला बेल लें। फिर उस पर थोड़ा घी या तेल लगाएं और सूखा आटा छिड़कें।

Image credits: Instagram@thekapoors_kitchen
Hindi

परत बनाएं

अब इस बेली हुई रोटी को पंखे की तरह फोल्ड करें या रोल करें या फिर प्लीट्स बनाएं जैसे पेपर फोल्ड करते हैं। फिर उसे गोल घूमाकर लोई बना लें। इस लोई को हल्का सा बेलें।

Image credits: Instagram@deli_cacies
Hindi

पराठे को सेंके

गरम तवे पर पराठा डालें और दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक सेकें। घी या बटर लगाकर क्रिस्पी और टेस्टी बनाएं।

Image credits: Instagram@deli_cacies
Hindi

कैसे सर्व करें पराठे

लच्छा पराठा को आप पनीर बटर मसाला, दाल मखनी, रायता या अचार के साथ परोस सकते हैं।

Image credits: Instagram@food_for_nothing

अब न झारना, न घंटों की मेहनत! इस Tips से 10Min में बनाएं मोतीचूर लड्डू

खाने में फीका और बेस्वाद है तरबूज, तो 5 Min में बनाएं Refreshing Drink

फ्रिज में रखा पनीर नहीं होगा खट्टा, झटपट बनाएं मलाईदार कलाकंद

दाल चावल भिगोने-पीसने की झंझट खत्म, बचे हुए राइस से बना लें नीर डोसा