दाल चावल भिगोने-पीसने की झंझट खत्म, बचे हुए राइस से बना लें नीर डोसा
Hindi

दाल चावल भिगोने-पीसने की झंझट खत्म, बचे हुए राइस से बना लें नीर डोसा

लेफ्टओवर राइस खाने के फायदे
Hindi

लेफ्टओवर राइस खाने के फायदे

बासी चावल में नेचुरल ठंडक होती है, जो पेट की गर्मी को शांत करता है। गर्मियों में इसे खाने से गट हेल्थ बेहतर होती है और ये वेट लॉस में भी फायदेमंद होता है।

Image credits: Gemini
बचे चावल से कैसे बनाएं नीर डोसा
Hindi

बचे चावल से कैसे बनाएं नीर डोसा

सामग्री

बचे हुए पके चावल-1 कप, चावल का आटा- ½ कप, नारियल कद्दूकस किया हुआ- 2 टेबलस्पून, पानी- लगभग 1½ से 2 कप (बैटर बनाने के लिए), नमक- स्वादानुसार, तेल- सेंकने के लिए

Image credits: Gemini
नीर डोसा बनाने का तरीका
Hindi

नीर डोसा बनाने का तरीका

बचे हुए चावल को थोड़ा पानी डालकर मिक्सी में पीस लें, जब तक एक स्मूद पेस्ट ना बन जाए। अगर आप चाहें तो इसमें नारियल भी डाल सकते हैं। इससे ये बहुत टेस्टी और सॉफ्ट बनता है।

Image credits: Instagram@easy.cookingbites
Hindi

बैटर तैयार करें

इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और उसमें चावल का आटा मिलाएं। धीरे-धीरे पानी डालते हुए एक पतला बैटर बनाएं और नमक मिला लें। ये बैटर छाछ की तरह पतला और स्मूद होना चाहिए।

Image credits: Instagram@vinaysathyam
Hindi

डोसा बनाएं

नॉनस्टिक तवे को मीडियम आंच पर गरम करें। हल्का सा तेल लगाएं और टिशू से पोंछ लें। अब एक करछी बैटर लेकर तवे पर डालें और तवे को घुमा कर बैटर को फैलाएं।

Image credits: Instagram@youreverydaycook
Hindi

डोसा को एक साइड से ही पकाएं

डोसे को ढककर 1-2 मिनट पकाएं। जब किनारे हल्के गोल्डन ब्राउन हो जाएं, तो गैस से उतार लें। इसे पलटने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि ये पतला होने के कारण आसानी से पक जाता है।

Image credits: Instagram@youreverydaycook
Hindi

सर्व करें

तैयार नीर डोसा को नारियल की चटनी, सांभर या गुड़-नारियल की चटनी के साथ गरम-गरम परोसें।

Image credits: Instagram@youreverydaycook
Hindi

नीर डोसा बनाने की टिप्स

बैटर जितना पतला होगा, नीर डोसा उतना ही मुलायम और झीना बनेगा। हर डोसा बनाने से पहले तवा पर पानी छिड़कें ताकि डोसा अच्छे से फैले। 

Image credits: Chat GPT

कहीं आम के नाम पर 'जहर' तो नहीं खा रहें, इन आसान तरीकों से करें पहचान

आलू-गोभी पराठा छोड़, बच्चों के टिफिन में बनाएं सत्तू के हेल्दी पराठे

टेस्ट+ठंडक यानी डबल मजा, 5 तरह की शिकंजी से गर्मी में रहेंगे Cool-Cool

बर्फ नहीं, सेहत के लिए अमृत है ये सफेद पत्थर, समर डाइट में करें शामिल