दाल चावल भिगोने-पीसने की झंझट खत्म, बचे हुए राइस से बना लें नीर डोसा
Food Apr 08 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini
Hindi
लेफ्टओवर राइस खाने के फायदे
बासी चावल में नेचुरल ठंडक होती है, जो पेट की गर्मी को शांत करता है। गर्मियों में इसे खाने से गट हेल्थ बेहतर होती है और ये वेट लॉस में भी फायदेमंद होता है।
Image credits: Gemini
Hindi
बचे चावल से कैसे बनाएं नीर डोसा
सामग्री
बचे हुए पके चावल-1 कप, चावल का आटा- ½ कप, नारियल कद्दूकस किया हुआ- 2 टेबलस्पून, पानी- लगभग 1½ से 2 कप (बैटर बनाने के लिए), नमक- स्वादानुसार, तेल- सेंकने के लिए
Image credits: Gemini
Hindi
नीर डोसा बनाने का तरीका
बचे हुए चावल को थोड़ा पानी डालकर मिक्सी में पीस लें, जब तक एक स्मूद पेस्ट ना बन जाए। अगर आप चाहें तो इसमें नारियल भी डाल सकते हैं। इससे ये बहुत टेस्टी और सॉफ्ट बनता है।
Image credits: Instagram@easy.cookingbites
Hindi
बैटर तैयार करें
इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और उसमें चावल का आटा मिलाएं। धीरे-धीरे पानी डालते हुए एक पतला बैटर बनाएं और नमक मिला लें। ये बैटर छाछ की तरह पतला और स्मूद होना चाहिए।
Image credits: Instagram@vinaysathyam
Hindi
डोसा बनाएं
नॉनस्टिक तवे को मीडियम आंच पर गरम करें। हल्का सा तेल लगाएं और टिशू से पोंछ लें। अब एक करछी बैटर लेकर तवे पर डालें और तवे को घुमा कर बैटर को फैलाएं।
Image credits: Instagram@youreverydaycook
Hindi
डोसा को एक साइड से ही पकाएं
डोसे को ढककर 1-2 मिनट पकाएं। जब किनारे हल्के गोल्डन ब्राउन हो जाएं, तो गैस से उतार लें। इसे पलटने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि ये पतला होने के कारण आसानी से पक जाता है।
Image credits: Instagram@youreverydaycook
Hindi
सर्व करें
तैयार नीर डोसा को नारियल की चटनी, सांभर या गुड़-नारियल की चटनी के साथ गरम-गरम परोसें।
Image credits: Instagram@youreverydaycook
Hindi
नीर डोसा बनाने की टिप्स
बैटर जितना पतला होगा, नीर डोसा उतना ही मुलायम और झीना बनेगा। हर डोसा बनाने से पहले तवा पर पानी छिड़कें ताकि डोसा अच्छे से फैले।