रूआफजा, दूध, सब्जा सीड्स, फालूदा सेव और भीगा हुआ गोंद कतीरा — एकदम रॉयल ड्रिंक!
कच्चे आम से बना आम पना, उसमें गोंद कतीरा डालकर एक हेल्दी समर टॉनिक बनाएं।
लेमन वॉटर में भीगा हुआ गोंद कतीरा मिलाएं और ऊपर से पुदीना के पत्ते डालें।
ठंडी छाछ में भीगा हुआ गोंद कतीरा मिलाएं और पुदीना, जीरा पाउडर से फ्लेवर दें।
तरबूज का रस, नींबू और थोड़ी काली नमक के साथ गोंद कतीरा मिलाएं।
गुलाब का शरबत और दूध में भीगा हुआ गोंद कतीरा मिलाकर बनाएं ये ठंडा-ठंडा ड्रिंक।
भूल गई हैं चावल-उड़द भिगोना, तो झटपट बनाएं गुब्बारे सी फुली Rava Idli
फ्रिज में रखी दही से बनाएं Masala chaas, ऑफिस वाले करेंगे छीना-झपटी
लपसी सा गीला या हद से ज्यादा सूख जाता है हलवा? जानें खिला-खिला सूजी हलवा बनाने का तरीका
अष्टमी पूजन में कन्याओं को बनाकर खिलाएं तरी वाले टमाटर आलू, खूब आशीर्वाद देंगी कंजक