बर्फ नहीं, सेहत के लिए अमृत है ये सफेद पत्थर, समर डाइट में करें शामिल
Hindi

बर्फ नहीं, सेहत के लिए अमृत है ये सफेद पत्थर, समर डाइट में करें शामिल

गोंद कतीरा फालूदा मिल्क शेक
Hindi

गोंद कतीरा फालूदा मिल्क शेक

रूआफजा, दूध, सब्जा सीड्स, फालूदा सेव और भीगा हुआ गोंद कतीरा — एकदम रॉयल ड्रिंक!

  • एनर्जी ड्रिंक जैसा काम करता है
  • पाचन अच्छा करता है
  • हेवी मील के बाद भी ठंडा बनाए रखता है
Image credits: Pinterest
गोंद कतीरा आम पना
Hindi

गोंद कतीरा आम पना

कच्चे आम से बना आम पना, उसमें गोंद कतीरा डालकर एक हेल्दी समर टॉनिक बनाएं।

  • हीट स्ट्रोक से बचाता है
  • एनर्जी बढ़ाता है
  • बॉडी को ठंडक देता है
Image credits: Pinterest
गोंद कतीरा नींबू पानी
Hindi

गोंद कतीरा नींबू पानी

लेमन वॉटर में भीगा हुआ गोंद कतीरा मिलाएं और ऊपर से पुदीना के पत्ते डालें।

  • इम्यूनिटी बूस्ट करता है
  • थकान मिटाता है
  • बॉडी को इंस्टेंट रिफ्रेश करता है
Image credits: Pinterest
Hindi

गोंद कतीरा छाछ ड्रिंक

ठंडी छाछ में भीगा हुआ गोंद कतीरा मिलाएं और पुदीना, जीरा पाउडर से फ्लेवर दें।

  • पेट की गर्मी शांत करता है
  • गैस और एसिडिटी दूर करता है
  • बॉडी कूलिंग करता है
Image credits: Pinterest
Hindi

गोंद कतीरा तरबूज शिंकजी

तरबूज का रस, नींबू और थोड़ी काली नमक के साथ गोंद कतीरा मिलाएं। 

  • हाईड्रेशन और एनर्जी दोनों देता है
  • पाचन में सुधार करता है
  • गर्मी से बचाव करता है
Image credits: Pinterest
Hindi

गोंद कतीरा रोज मिल्क शरबत

गुलाब का शरबत और दूध में भीगा हुआ गोंद कतीरा मिलाकर बनाएं ये ठंडा-ठंडा ड्रिंक।

  • शरीर को ठंडक देता है 
  • स्किन ग्लो बढ़ाता है 
  • हार्मोन बैलेंस करता है
Image credits: Pinterest

भूल गई हैं चावल-उड़द भिगोना, तो झटपट बनाएं गुब्बारे सी फुली Rava Idli

फ्रिज में रखी दही से बनाएं Masala chaas, ऑफिस वाले करेंगे छीना-झपटी

लपसी सा गीला या हद से ज्यादा सूख जाता है हलवा? जानें खिला-खिला सूजी हलवा बनाने का तरीका

अष्टमी पूजन में कन्याओं को बनाकर खिलाएं तरी वाले टमाटर आलू, खूब आशीर्वाद देंगी कंजक