भूल गई हैं चावल-उड़द भिगोना, तो झटपट बनाएं गुब्बारे सी फुली Rava Idli
Food Apr 06 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:social media
Hindi
सामग्री (Ingredients):
सूजी/रवा – 1 कप
दही – 1 कप
इनो फ्रूट साल्ट – 1 छोटा चम्मच
नमक – स्वाद अनुसार
पानी – आवश्यकतानुसार
घी या तेल – तड़का और ग्रीसिंग के लिए
राई (सरसों), करी पत्ता, हरी मिर्च
Image credits: Pinterest
Hindi
बैटर बनाएं:
एक बाउल में सूजी, दही, थोड़ा नमक और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा बैटर बना लें। इसे 10–15 मिनट के लिए ढककर रख दें।
Image credits: social media
Hindi
तड़का लगाएं:
एक पैन में थोड़ा घी गरम करें, उसमें राई, करी पत्ता, बारीक कटी हरी मिर्च डालें। चाहें तो कद्दूकस गाजर, बीन्स भी डाल सकते हैं। ये तड़का बैटर में मिला दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
इनस्टेंट फूलाने वाला स्टेप:
अब बैटर में इनो मिलाएं और तुरंत मिक्स करें। बैटर फूलने लगेगा। (इनके बदले आप बेकिंग सोडा+नींबू का जूस भी डाल सकते हैं।)
Image credits: Pinterest
Hindi
सांचे में डालें:
इडली मोल्ड को ग्रीस करें और बैटर को तुरंत सांचे में डालें।
Image credits: social media
Hindi
स्टीम करें:
इडली को 10–12 मिनट तक मीडियम आंच पर स्टीम करें। टूथपिक से चेक करें – साफ निकले तो तैयार! गुब्बाे की तरह फुली इडली को मोल्ड से निकालर गर्मा गरम चटनी के साथ सर्व करें।