अष्टमी पूजन में कन्याओं को बनाकर खिलाएं तरी वाले टमाटर आलू
Hindi

अष्टमी पूजन में कन्याओं को बनाकर खिलाएं तरी वाले टमाटर आलू

सात्विक आलू टमाटर की सब्जी रेसिपी
Hindi

सात्विक आलू टमाटर की सब्जी रेसिपी

उबले हुए आलू- 4, टमाटर- 3, हरी मिर्च- 1-2, अदरक- 1 इंच,जीरा- 1 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटी चम्मच, हल्दी पाउडर, देसी घी / मूंगफली तेल, हरा धनिया।

Image credits: Instagram@myversionoffood
ऐसे बनाएं तरी वाले टमाटर आलू
Hindi

ऐसे बनाएं तरी वाले टमाटर आलू

तरी वाले टमाटर आलू बनाने के लिए कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें जीरा डालें और उसे चटकने दें। फिर हरी मिर्च और अदरक कद्दूकस करके डालकर हल्का भूनें।

Image credits: Instagram@aartimadan
टमाटर का मसाला तैयार करें
Hindi

टमाटर का मसाला तैयार करें

अब कटे हुए टमाटर डालें और तब तक पकाएं जब तक वह पूरी तरह गल जाएं। नमक, लाल मिर्च पाउडर और थोड़ी सी हल्दी डालें। मसाले को 4-5 मिनट तक भूनें, जब तक घी अलग न दिखने लगे।

Image credits: Instagram@thespicespell
Hindi

आलू मिलाएं

अब उबले हुए आलू को हाथ से थोड़ा मसल कर या टुकड़ों में डालें। मसाले के साथ अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Instagram@vegkitchen_anu
Hindi

पानी डालें और पकाएं

तरी वाले आलू में जरूरत के अनुसार पानी डालें ताकि हल्की रसेदार ग्रेवी बन जाए। 5-7 मिनट तक ढककर मीडियम आंच पर पकाएं।

Image credits: Instagram@vegkitchen_anu
Hindi

गार्निश और सर्व करें

गैस बंद करें, ऊपर से हरा धनिया डालें। सात्विक आलू टमाटर की सब्जी तैयार है। इस चैत्र नवरात्रि में कन्या भोज के लिए इसे बनाएं और पूरी के साथ सर्व करें।

Image credits: Instagram@pammis_kitchen

पास्ता कुक करते वक्त कर देते हैं ये 6 Big Mistake ?

खमन ढोकले को भूल जाएंगे आप, जब नाश्ते में बनाएंगे सूजी का स्पंजी ढोकला

गर्मियों में बिना फिक्र रोज बच्चों को खिलाएं Ice Cream, जान लें बनाने के हेल्दी टिप्स

नवरात्रि व्रत वाला आम का आचार, जानें आसान और स्वादिष्ट रेसिपी