गर्मियों में तैयार करें हेल्दी Ice Cream, बच्चे रोज खाएंगे मांगकर
Hindi

गर्मियों में तैयार करें हेल्दी Ice Cream, बच्चे रोज खाएंगे मांगकर

घर पर तैयार करें हेल्दी आइसक्रीम
Hindi

घर पर तैयार करें हेल्दी आइसक्रीम

बच्चों के लिए गर्मियों में आइसक्रीम तैयार कर रही हैं तो हेल्दी टिप्स के साथ आइसक्रीम बनाएं। यह बच्चे भी पसंद करेंगे और रोजाना खाने पर दिक्कत भी नहीं होगी। 

Image credits: Getty
योगर्ट चॉकलेट आइसक्रीम
Hindi

योगर्ट चॉकलेट आइसक्रीम

बच्चों को आइसक्रीम में चॉकलेट फ्लेवर पसंद होता है। आप योगर्ट में चॉकलेट पाउडर मिलाकर भी आइसक्रीम तैयार कर सकते हैं। स्वीटनेस में आप शहद या शक्कर का इस्तेमाल करें।

Image credits: Our own
केले से तैयार करें आइसक्रीम
Hindi

केले से तैयार करें आइसक्रीम

आप केले से भी आइसक्रीम तैयार कर सकते हैं।दूध क्रीम और केले को मैश कर अच्छी तरीके से मिला लें। शक्कर की जगह शहद का इस्तेमाल करें। इसको फ्रिज में करीब 4 घंटे के लिए जमा दें। 

Image credits: social media
Hindi

आइक्रीम में मिलाएं ड्राई फ्रूट्स और नट्स

अगर आपके बच्चों को दूध की आइसक्रीम पसंद है तो दूध को अच्छी तरीके से पकाने के बाद उसमें ड्राई फ्रूट्स या नट्स मिला दें। ऐसा करने से भी आइसक्रीम हेल्दी हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

कोकोनट मिल्क आइसक्रीम

कोकोनट मिल्क एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा सोर्स माना जाता है। आप कोकोनट मिल्क में माचा पाउडर और शहद मिलाकर फ्रिज में 4 घंटे के लिए जमने दें। स्वादिष्ट आइसक्रीम तैयार है।

Image credits: Freepik
Hindi

मैंगो-पिस्ता आइसक्रीम

गर्मियों में कई वैरायटी के आम मिल जाते हैं। आप क्रीमी मिल्क में मैंगो पल्प मिलाकर भी आइसक्रीम तैयार कर सकते हैं जो की बेहद स्वादिष्ट होती है। 

Image credits: social media

नवरात्रि व्रत वाला आम का आचार, जानें आसान और स्वादिष्ट रेसिपी

कैसे बनाते हैं रवा डोसा का बैटर, क्रिस्पी और क्रंची टेस्ट के लिए ट्राई करें यह तरीका

आलू के पराठे में किस समय डालना चाहिए नमक, ना गीला होगा मसाला ना बेलने में होगी दिक्कत

बिना प्याज लहसुन के, नवरात्रि में बनाएं केले के कोफ्ते!