आलू के पराठे में किस समय डालना चाहिए नमक
Hindi

आलू के पराठे में किस समय डालना चाहिए नमक

आलू के पराठे बनाते समय ध्यान रखें ये बात
Hindi

आलू के पराठे बनाते समय ध्यान रखें ये बात

आलू के पराठे में अगर सही मात्रा में सही समय पर नमक ना डाला जाए, तो इसका मसला गीला हो जाता है और बेलते समय फटने लगते है। ऐसे में आलू का पराठा बनाते समय नमक की मात्रा बहुत जरूरी है।

Image credits: gemini
आटा गूथते समय मिलाएं नमक
Hindi

आटा गूथते समय मिलाएं नमक

अगर आप आलू के पराठे की बाहरी परत पर नमकीन स्वाद चाहते हैं, तो पराठे का आटा गूथते समय थोड़ा सा नमक, घी या बटर मिला दें। ऐसा करने से आटा नरम और खस्ता बनता है।

Image credits: gemini
आलू की स्टफिंग में कब मिलाएं नमक
Hindi

आलू की स्टफिंग में कब मिलाएं नमक

आलू के पराठे की स्टफिंग बनाते समय उसमें कभी भी पहले नमक ना डालें। जब आप आलू के पराठे बेलने वाले हो उस समय नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाकर तुरंत इसे स्टफ करें।

Image credits: gemini
Hindi

पहले से नमक डालकर ना रखें आलू

आलू के पराठे की स्टफिंग में अगर आप पहले से नमक डालकर उसे स्टोर करके रख देते हैं, तो यह नमी छोड़ सकता है जिससे पराठा बेलते समय यह फट जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ज्यादा नमक हो जाने पर क्या करें

अगर आलू के पराठे में नमक ज्यादा हो गया है, तो आप थोड़ा सा पनीर किस कर इसमें डाल सकते हैं या फिर अमचूर पाउडर डालकर ज्यादा नमक को बैलेंस करें।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे बनाएं आलू के पराठे की स्टफिंग

सबसे पहले आलू को उबालकर इसे छील लें। अच्छी तरह से मैश करें। ऊपर से हरा धनिया, हरी मिर्च, जीरा पाउडर, चाट मसाला डालें और जब पराठे बेलने जाए उस समय नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Freepik

बिना प्याज लहसुन के, नवरात्रि में बनाएं केले के कोफ्ते!

बिना चीनी के ऐसे बनाएं Sheer Khurma, लोग कहेंगे वाह क्या स्वाद है!

सेवई-शाही टुकड़ा नहीं, ईद में मेहमानों का खिलाएं Afghan Sheer Pira

शाम में मां शैलपुत्री को लगाएं समक खीर का भोग, देवी होंगी प्रसन्न!