शाम में मां शैलपुत्री को लगाएं समक खीर का भोग, देवी होंगी प्रसन्न!
Hindi

शाम में मां शैलपुत्री को लगाएं समक खीर का भोग, देवी होंगी प्रसन्न!

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • 1/2 कप समक के चावल (भिगोए हुए)
  • 4 कप दूध
  • 1/4 कप शक्कर या गुड़
  • 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 8-10 बादाम और काजू (बारीक कटे हुए)
  • 8-10 किशमिश
  • 1 टेबलस्पून घी
Image credits: Istocks
समक के चावल भिगोएं
Hindi

समक के चावल भिगोएं

समक के चावल को 20-30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें और फिर छान लें।

Image credits: Istocks
दूध उबालें
Hindi

दूध उबालें

एक पैन में दूध को उबालें और धीमी आंच पर पकने दें। स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा होम मेड कंडेंस्ड मिल्क भी मिला सकते हैं।

Image credits: Istocks
Hindi

चावल पकाएं

भिगोए हुए समक के चावल को दूध में डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक चावल मुलायम न हो जाएं।

Image credits: Istocks
Hindi

मीठा डालें

शक्कर या गुड़ डालें और अच्छे से मिक्स करें, जिससे वह दूध में घुल जाए। खीर को और स्वादिष्ट बनाने के लिए केसर या नारियल बुरादा भी मिला सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सूखे मेवे और इलायची डालें

खीर को घी में हल्का फ्राई किए हुए मेवों से गार्निश करें और मां शैलपुत्री को भोग लगाएं।कटी हुई बादाम, काजू, किशमिश और इलायची पाउडर डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं।

Image credits: Freepik

7 स्पेशल Veg Kabab से ईद की दावत होगी शाही, चटकारे लेकर खाएंगे मेहमान

ईद में डायबीटीज पेशेंट भी लेंगे मिठास का मजा, बनाएं Sugar Free Phirni

ईद पर मेहमानों को खिलाएं Baklava Sweet, मुंह में घुलेगी मिठास

मास्टरशेफ कहकर पुकारेंगे घरवाले, जब बनाएंगी बैंकॉक की फेमस Pad Thai रेसिपी