शाम में मां शैलपुत्री को लगाएं समक खीर का भोग, देवी होंगी प्रसन्न!
Food Mar 30 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Istocks
Hindi
सामग्री:
1/2 कप समक के चावल (भिगोए हुए)
4 कप दूध
1/4 कप शक्कर या गुड़
1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
8-10 बादाम और काजू (बारीक कटे हुए)
8-10 किशमिश
1 टेबलस्पून घी
Image credits: Istocks
Hindi
समक के चावल भिगोएं
समक के चावल को 20-30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें और फिर छान लें।
Image credits: Istocks
Hindi
दूध उबालें
एक पैन में दूध को उबालें और धीमी आंच पर पकने दें। स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़ा होम मेड कंडेंस्ड मिल्क भी मिला सकते हैं।
Image credits: Istocks
Hindi
चावल पकाएं
भिगोए हुए समक के चावल को दूध में डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक चावल मुलायम न हो जाएं।
Image credits: Istocks
Hindi
मीठा डालें
शक्कर या गुड़ डालें और अच्छे से मिक्स करें, जिससे वह दूध में घुल जाए। खीर को और स्वादिष्ट बनाने के लिए केसर या नारियल बुरादा भी मिला सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
सूखे मेवे और इलायची डालें
खीर को घी में हल्का फ्राई किए हुए मेवों से गार्निश करें और मां शैलपुत्री को भोग लगाएं।कटी हुई बादाम, काजू, किशमिश और इलायची पाउडर डालें और 2-3 मिनट तक पकाएं।