ईद पर मेहमानों को खिलाएं Baklava Sweet, मुंह में घुलेगी मिठास
Hindi

ईद पर मेहमानों को खिलाएं Baklava Sweet, मुंह में घुलेगी मिठास

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • फिलो पेस्ट्री शीट्स – 12
  • मक्खन (पिघला हुआ) – 1/2 कप
  • बारीक कटे मेवे (बादाम, पिस्ता, अखरोट) – 1 कप
  • शहद या चाशनी – 1/2 कप
  • दालचीनी पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • गुलाब जल – 1 टीस्पून
Image credits: Pinterest
फिलो शीट्स की लेयर बनाएं
Hindi

फिलो शीट्स की लेयर बनाएं

  • बेकिंग ट्रे में मक्खन लगाकर एक-एक करके 6 फिलो शीट्स रखें, हर शीट पर मक्खन लगाएं।
Image credits: Pinterest
मेवे भरें
Hindi

मेवे भरें

  • कटे हुए मेवे और दालचीनी पाउडर को मिलाएं और फिलो शीट्स पर डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi

ऊपर से लेयर लगाएं

  • मेवों के ऊपर फिर से 6 फिलो शीट्स रखें और हर शीट पर मक्खन लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

शेप देकर बेक करें

  • इसे डायमंड या स्क्वायर शेप में काटें और 180°C पर 30-35 मिनट तक गोल्डन ब्राउन होने तक बेक करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

चाशनी डालकर सर्व करें

  • बेक होने के बाद गरम बकलावा पर शहद या गुलाब जल वाली चाशनी डालें और इसे सोखने दें।
  • बकलावा को ठंडा करके ऊपर से कटे पिस्ता से गार्निश करें और ईद के मौके पर मेहमानों को परोसें।
Image credits: Pinterest

मास्टरशेफ कहकर पुकारेंगे घरवाले, जब बनाएंगी बैंकॉक की फेमस Pad Thai रेसिपी

Myanmar के 6 फेमस फूड चख लिए, तो भूल जाएंगे Chinese-Korean का टेस्ट

गर्मियों में 10 मिनट में बनाएं Bhat Kanji, लू लगने का टेंशन खत्म

बची हुई पालक पनीर सब्जी से बनाएं यम्मी टेस्टी हरा भरा कबाब, गेस्ट कहेंगे लाजवाब