मास्टरशेफ कहकर पुकारेंगे घरवाले, जब बनाएंगी बैंकॉक की फेमस Pad Thai
Hindi

मास्टरशेफ कहकर पुकारेंगे घरवाले, जब बनाएंगी बैंकॉक की फेमस Pad Thai

पड थाई रेसिपी की खासियत
Hindi

पड थाई रेसिपी की खासियत

पड थाई थाईलैंड का एक ट्रेडिशनल स्ट्रीट फूड है, जिसे राइस नूडल, सब्जियों, प्रोटीन जैसे- टोफू या चिकन के साथ बनाया जाता और चटपटी खट्टी मीठी सॉस में पकाया जाता है।

Image credits: Freepik
पड थाई की सामग्री
Hindi

पड थाई की सामग्री

नूडल्स और प्रोटीन

200 ग्राम राइस नूडल्स, ½ कप टोफू या पनीर, 1 अंडा, ½ कप झींगा या चिकन (अगर नॉनवेज पसंद हो)

Image credits: Freepik
सब्जियां
Hindi

सब्जियां

1 प्याज (पतला कटा हुआ), 3-4 लहसुन की कलियां, ½ कप गाजर, ½ कप शिमला मिर्च (लाल, हरी, पीली), ½ कप पत्तागोभी, ½ कप स्प्रिंग अनियन

Image credits: Freepik
Hindi

सॉस बनाने के लिए

2 स्पून सोया सॉस, 1 स्पून रेड चिली सॉस, 1 स्पून सोया सॉस, 1 स्पून तिल का तेल, 1 स्पून चीनी या गुड़, 1 टीस्पून विनेगर, 1 स्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून मिर्च फ्लेक्स, ½ टीस्पून नमक

Image credits: Freepik
Hindi

गार्निशिंग के लिए

¼ कप भुनी हुई मूंगफली, 1 स्पून ताजा धनिया पत्ता, 1 स्पून तिल, 1 नींबू

Image credits: Freepik
Hindi

राइस नूडल्स उबालें

एक बड़े पैन में पानी गरम करें और उसमें राइस नूडल्स डालें। इन्हें 5-7 मिनट तक उबालें या जब तक वे नरम न हो जाएं। नूडल्स को ठंडे पानी से धोकर अलग रख दें।

Image credits: Freepik
Hindi

सॉस तैयार करें

एक बाउल में सोया सॉस, चिली सॉस, नींबू रस, चीनी, विनेगर, और मिर्च फ्लेक्स डालकर अच्छी तरह मिलाएं। यह पड थाई की खास सॉस होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

सब्जियां और प्रोटीन को पकाएं

एक कढ़ाई या वोक में तेल गरम करें। इसमें लहसुन और प्याज डालकर भूनें। अब गाजर, शिमला मिर्च, पत्तागोभी डालें और तेज आंच पर भूनें। टोफू या चिकन, अंडा डालें और फ्राई करें।

Image credits: Freepik
Hindi

नूडल्स और सॉस डालें

अब उबले हुए राइस नूडल्स डालें और हल्के हाथ से मिलाएं। ऊपर से तैयार सॉस डालें और 2-3 मिनट तक अच्छे से मिलाएं ताकि सभी फ्लेवर मिक्स हो जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

गार्निश और सर्विंग

गैस बंद करें और ऊपर से भुनी हुई मूंगफली, तिल, और धनिया पत्ता डालें। नींबू का रस छिड़कें और गरमागरम परोसें।

Image credits: Freepik

Myanmar के 6 फेमस फूड चख लिए, तो भूल जाएंगे Chinese-Korean का टेस्ट

गर्मियों में 10 मिनट में बनाएं Bhat Kanji, लू लगने का टेंशन खत्म

बची हुई पालक पनीर सब्जी से बनाएं यम्मी टेस्टी हरा भरा कबाब, गेस्ट कहेंगे लाजवाब

सेहरी से इफ्तार तक, रोजा रखने और खोलने में क्यों है खजूर का इतना महत्व?