सेहरी से इफ्तार तक, रोजा रखने और खोलने में क्यों है खजूर का इतना महत्व
Hindi

सेहरी से इफ्तार तक, रोजा रखने और खोलने में क्यों है खजूर का इतना महत्व

सुन्‍नत और इस्‍लामिक परंपरा
Hindi

सुन्‍नत और इस्‍लामिक परंपरा

पैगंबर मुहम्मद (स.अ.व.) खुद खजूर से रोजा खोलते थे, इसलिए इसे इस्लामिक परंपरा और सुन्नत माना जाता है।

Image credits: Pinterest
इंस्टेंट एनर्जी स्रोत
Hindi

इंस्टेंट एनर्जी स्रोत

खजूर में प्राकृतिक शुगर (ग्लूकोज, फ्रक्टोज) होती है, जो उपवास के दौरान ऊर्जा की कमी को तुरंत पूरा करती है।

Image credits: Pinterest
पाचन में आसानी
Hindi

पाचन में आसानी

खाली पेट खजूर खाने से पाचनतंत्र धीरे-धीरे सक्रिय होता है और पेट पर अचानक दबाव नहीं पड़ता।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोषक तत्वों से भरपूर

खजूर में फाइबर, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाइड्रेशन में मददगार

खजूर पानी के साथ लेने पर शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है और डिहाइड्रेशन से बचाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शरीर को डिटॉक्स करता है

खजूर प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो शरीर से विषाक्त पदार्थ निकालने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में सहायक होता है।

Image credits: Pinterest

सेवई खाने का नहीं है घरवालों का मन, तो इफ्तार में बनाएं Kunafa Cups

इफ्तार के लिए हो रही है देर, तो मीठे में झटपट बनाएं Coconut Sewai

आटा-मैदा वाला नहीं, Try करें Celebrity MasterChef की Zucchini Noodles

रोजा में नहीं लगेगी भूख-प्यास, सेहरी में पियें Dates & Dry Fruit Shake