Hindi

सेवई खाने का नहीं है घरवालों का मन, तो इफ्तार में बनाएं Kunafa Cups

Hindi

सामग्री

  • कुनाफा या सेवई – 2 कप
  • मक्खन – 4 टेबलस्पून
  • क्रीम चीज़/मलाई – 1/2 कप
  • कंडेंस्ड मिल्क – 1/4 कप
  • चीनी – 1/2 कप
  • पानी – 1/2 कप
  • गुलाब जल – 1 टीस्पून
  • कटा हुआ पिस्ता और बादाम – गार्निशिंग के लिए
Image credits: Pinterest
Hindi

कुनाफा बेस तैयार करें

  • भुनी हुई सेवई (कुनाफा) को मक्खन के साथ अच्छी तरह मिलाएं।
  • मफिन ट्रे या छोटे कप्स में इस मिश्रण को दबाकर रखें और प्रीहीटेड ओवन में 180°C पर 10 मिनट तक बेक करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

फिलिंग तैयार करें

  • क्रीम चीज़ और कंडेंस्ड मिल्क को अच्छे से मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें।
  • इसे कुनाफा बेस के ऊपर डालें और फ्रिज में 20-30 मिनट सेट होने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

शुगर सिरप बनाएं

  • एक पैन में चीनी और पानी डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं।
  • इसमें गुलाब जल डालें और ठंडा होने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

असेंबल करें

  • सेट हुए कुनाफा कप्स के ऊपर शुगर सिरप डालें।
  • कटे हुए पिस्ता और बादाम से गार्निश करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके परोसें

  • कुनाफा कप्स को 1-2 घंटे के लिए फ्रिज में रखें और ठंडा-ठंडा इफ्तार में सर्व करें!
Image credits: Pinterest

इफ्तार के लिए हो रही है देर, तो मीठे में झटपट बनाएं Coconut Sewai

आटा-मैदा वाला नहीं, Try करें Celebrity MasterChef की Zucchini Noodles

रोजा में नहीं लगेगी भूख-प्यास, सेहरी में पियें Dates & Dry Fruit Shake

न कमजोरी लगेगी न प्यास, सेहरी के लिए झटपट बनाएं Khajoor Shake