Hindi

रोजा में नहीं लगेगी भूख-प्यास, सेहरी में पियें Dates & Dry Fruit Shake

Hindi

सामग्री:

  • खजूर (Dates) – 5-6
  • बादाम – 6-7
  • काजू – 4-5
  • अखरोट – 2-3
  • मूंगफली – 1 बड़ा चम्मच
  • दूध – 1.5 कप (गुनगुना या ठंडा)
  • शहद – 1 चम्मच (स्वादानुसार)
  • इलायची पाउडर – 1/4 चम्मच (सुगंध और स्वाद के लिए)
Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राई फ्रूट्स और खजूर भिगोएं

खजूर और सभी ड्राई फ्रूट्स को 30 मिनट के लिए हल्के गुनगुने पानी में भिगो दें ताकि वे नरम हो जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लेंड करें

भीगे हुए खजूर और ड्राई फ्रूट्स को मिक्सी में डालें, इसमें थोड़ा दूध मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि स्मूद पेस्ट बन जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

बचे हुए दूध के साथ मिलाएं

अब इस पेस्ट में बाकी का दूध और इलायची पाउडर डालकर दोबारा ब्लेंड करें, ताकि शेक अच्छी तरह तैयार हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटनेस एडजस्ट करें

अगर आपको ज्यादा मीठा पसंद है तो शहद या खजूर की मात्रा बढ़ा सकते हैं (चीनी डालने की जरूरत नहीं)।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें

तैयार शेक को ग्लास में डालें, ऊपर से कटे हुए बादाम-काजू से गार्निश करें और सेहरी में इसे पिएं।

Image credits: Pinterest

न कमजोरी लगेगी न प्यास, सेहरी के लिए झटपट बनाएं Khajoor Shake

70₹ में 700₹ वाला चॉकलेट ट्रफल केक, बच्चे चाटते रह जाएंगे उंगलियां

गट हेल्थ होगी दुरुस्त, गर्मियों में पिएं टेस्टी Cucumber Kanji

बासी रोटी को फेंके नहीं, झटपट बना लें स्वादिष्ट Sindhi Seyal Phulka