Hindi

न कमजोरी लगेगी न प्यास, शहरी के लिए झटपट बनाएं Khajoor Shake

Hindi

सामग्री

  • खजूर (Dates) – 6-7 (बीज निकाल लें)
  • ठंडा दूध – 1 गिलास
  • बादाम – 4-5 (भीगे हुए)
  • शहद – 1 चम्मच (ऑप्शनल)
  • इलायची पाउडर – 1 चुटकी (स्वाद के लिए)
  • बर्फ के टुकड़े – 3-4 (ऑप्शनल)
Image credits: Pinterest
Hindi

खजूर को भिगोएं

खजूर को 10-15 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगो दें, ताकि यह नरम हो जाए और आसानी से ब्लेंड हो सके।

Image credits: Pinterest
Hindi

सभी सामग्री को ब्लेंड करें

मिक्सर में भीगे हुए खजूर, ठंडा दूध, बादाम और शहद डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें, जब तक यह क्रीमी न हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

इलायची पाउडर मिलाएं

अब इसमें इलायची पाउडर और बर्फ के टुकड़े डालें और एक बार फिर ब्लेंड करें, ताकि शेक ठंडा और सुगंधित बने।

Image credits: Pinterest
Hindi

गिलास में निकालें और गार्निश करें

तैयार शेक को गिलास में निकालें और ऊपर से कटे बादाम या खजूर के टुकड़े डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सहरी में करें सेवन और दिनभर रहें एनर्जेटिक

सहरी में इसे पीने से दिनभर कमजोरी और प्यास नहीं लगेगी। यह फाइबर और नेचुरल शुगर से भरपूर होता है, जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है।

Image credits: Pinterest

70₹ में 700₹ वाला चॉकलेट ट्रफल केक, बच्चे चाटते रह जाएंगे उंगलियां

गट हेल्थ होगी दुरुस्त, गर्मियों में पिएं टेस्टी Cucumber Kanji

बासी रोटी को फेंके नहीं, झटपट बना लें स्वादिष्ट Sindhi Seyal Phulka

IPL का मजा होगा डबल, मैच देखते देखते-खाएं Virat Kohli फेवरेट Corn Chat