Hindi

IPL का मजा होगा डबल, मैच देखते देखते-खाएं Virat Kohli फेवरेट Corn Chat

Hindi

सामग्री:

  • स्वीट कॉर्न – 1 कप
  • प्याज – 1टमाटर – 1
  • नींबू का रस – 1 टेबलस्पून
  • काला नमक – 1/2 टीस्पून
  • भुना हुआ जीरा पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • चाट मसाला – 1/2 टीस्पून
  • धनिया पत्ती
  • हरी मिर्च – 1
  • अनार के दाने
Image credits: Pinterest
Hindi

कॉर्न तैयार करें:

  • स्वीट कॉर्न को उबालकर ठंडा होने दें।
Image credits: Pinterest
Hindi

सब्जियां मिलाएं:

  • एक बाउल में उबले हुए कॉर्न, प्याज, टमाटर और हरी मिर्च डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले और नींबू डालें:

  • इसमें काला नमक, भुना हुआ जीरा पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

अच्छी तरह मिक्स करें:

  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और ऊपर से धनिया पत्ती डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश और सर्व करें:

  • कॉर्न चाट को अनार के दानों से गार्निश करें और तुरंत परोसें।
Image credits: Pinterest

Starbucks सी झागदार+मलाईदार बनेगी Cold Coffee, बनाते समय याद रखें ये Tips

रोजा खोलते वक्त पानी नहीं, पीएं Gond Katira Watermelon Shikanji

सिंगल में डबल का स्वाद गुड़ी पड़वा में बनाएं Sindhi Gheeyar Jalebi

बिना काटे और चखे, इस ट्रिक्स से पहचानें मीठा तरबूज!