सिंगल में डबल का स्वाद गुड़ी पड़वा में बनाएं Sindhi Gheeyar Jalebi
Hindi

सिंगल में डबल का स्वाद गुड़ी पड़वा में बनाएं Sindhi Gheeyar Jalebi

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • 2 कप मैदा
  • 1/2 कप बेसन
  • 1/2 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • 2 टेबलस्पून दही
  • 1.5 कप पानी
  • 1/4 टीस्पून हल्दी
  • 2 टेबलस्पून घी
  • 2 कप चीनी
  • 1 कप पानी
  • इलायची पाउडर
  • देसी घी या तेल
  • कटे हुए बादाम-पिस्ता
Image credits: Pinterest
बैटर तैयार करें:
Hindi

बैटर तैयार करें:

  • एक बाउल में मैदा, बेसन, बेकिंग पाउडर, दही, हल्दी पाउडर और घी मिलाएं।
  • पानी डालकर गाढ़ा, बहने योग्य बैटर बनाएं और इसे 4-5 घंटे के लिए ढककर रख दें।
Image credits: Pinterest
चाशनी बनाएं:
Hindi

चाशनी बनाएं:

  • एक पैन में चीनी और पानी डालकर उबालें।
  • इलायची पाउडर और केसर डालकर एक तार की चाशनी तैयार करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

घेयर तलें:

  • कढ़ाई में घी गरम करें और बैटर को एक गहरे कटोरे या लोटे में भर लें।
  • बीच से बाहर की ओर मोटे घेयर के आकार में बैटर डालें और मध्यम आंच पर कुरकुरा होने तक तलें।
Image credits: Pinterest
Hindi

चाशनी में डालें:

  • तली हुई घेयर को हल्की गर्म चाशनी में 30-40 सेकंड के लिए डुबोएं और फिर निकाल लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें:

  • घेयर को कटे हुए बादाम-पिस्ता से सजाएं और गरमा-गरम परोसें।
  • चाहें तो इसे रबड़ी के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest

बिना काटे और चखे, इस ट्रिक्स से पहचानें मीठा तरबूज!

इफ्तार में जीतना है मेहमानों का दिल, तो बनाएं Rose Arabian Pudding

तरी पोहा से लेकर समोसा चाट तक ये है नागपुर के 8 फेमस स्ट्रीट फूड

ना भिगोने की झंझट न तलने की, 5 मिनट में तैयार करें इंस्टेंट ब्रेड दही भल्ले