बिना काटे और चखे, इस ट्रिक्स से पहचानें मीठा तरबूज!
Hindi

बिना काटे और चखे, इस ट्रिक्स से पहचानें मीठा तरबूज!

Hindi

गहरे रंग का और बिना चमक वाला हो

हल्के हरे रंग और बहुत ज्यादा चमक वाले तरबूज को न लें। यह मीठा नहीं होता है। गहरे हरे रंग और थोड़े मटमैले दिखने वाले तरबूज ज्यादा मीठे होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पीले धब्बे वाले तरबूज लें

तरबूज के नीचे पीले या क्रीमी रंग का धब्बा होना चाहिए। इसका मतलब है कि वह पूरी तरह से पका हुआ है। सफेद या हल्के हरे धब्बे वाले तरबूज कम पके होते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थपथपाने पर गूंजदार आवाज आए

तरबूज पर हल्के से थपथपाएं। अगर अंदर से खोखली और गूंजदार आवाज आती है, तो समझें कि तरबूज पका हुआ और मीठा है।

Image credits: pinterest
Hindi

जालियों और लकीरों वाला तरबूज चुनें

अगर तरबूज पर जालीदार पैटर्न (वेबिंग) या हल्की-हल्की लकीरें बनी हों, तो यह संकेत देता है कि तरबूज में नेचुरल मिठास ज्यादा होती है।

Image credits: pinterest
Hindi

वजन में भारी हो

तरबूज को हाथ में उठाकर देखें, अगर वो अपने साइज से ज्यादा भारी लगे तो वह ज्यादा मीठा और रसदार होगा।

Image credits: social media

इफ्तार में जीतना है मेहमानों का दिल, तो बनाएं Rose Arabian Pudding

तरी पोहा से लेकर समोसा चाट तक ये है नागपुर के 8 फेमस स्ट्रीट फूड

ना भिगोने की झंझट न तलने की, 5 मिनट में तैयार करें इंस्टेंट ब्रेड दही भल्ले

Sunita Williams: स्पेस में कितना खाना-पानी ले जा सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स