Hindi

Sunita Williams: स्पेस में कितना खाना-पानी ले जा सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स

Hindi

सीमित और नियंत्रित मात्रा

अंतरिक्ष यान में वजन और जगह की सीमा होती है, इसलिए हर एस्ट्रोनॉट के लिए प्रतिदिन लगभग 1.8 किलोग्राम खाना तय किया जाता है। इसमें नाश्ता, दो मुख्य भोजन और स्नैक्स शामिल होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिहाइड्रेटेड और पैक्ड फूड

स्पेस में सूखा और वैक्यूम-पैक फूड ले जाया जाता है ताकि उसका वजन हल्का रहे और ज्यादा समय तक खराब न हो। खाने में फ्रूट्स, नट्स, सूप, पास्ता और एनर्जी बार शामिल होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पानी का सीमित स्टॉक

हर एस्ट्रोनॉट को हरदिन लगभग 3-4 लीटर पानी की जरूरत होती है, लेकिन स्पेस में पानी ले जाना महंगा और कठिन होता है। इसलिए वहां मौजूद पानी को रिसाइकल करके दोबारा इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेस में पानी की रिसाइक्लिंग

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में यूरीन, पसीना और सांस से निकलने वाली नमी को ट्रीट कर के पीने योग्य बनाया जाता है। इस टेक्नोलॉजी से एस्ट्रोनॉट्स की जरूरतों को पूरा किया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्पेशल फूड और ड्रिंक्स

अंतरिक्ष यात्री चाय, कॉफी और जूस भी ले जाते हैं, लेकिन वे स्पेशल पैकेट्स में होते हैं, ताकि जीरो ग्रैविटी में तैरें नहीं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

मिशन की अवधि के अनुसार स्टोरेज

अगर मिशन 6 महीने का हो, तो सभी एस्ट्रोनॉट्स के लिए पहले से खाना और पानी भेजा जाता है। लंबी अवधि के मिशन के लिए स्पेस स्टेशन में फूड स्टोरेज और रिसप्लाई मिशन का सहारा लिया जाता है।

Image credits: Pinterest

सेवई-शाही टुकड़ा नहीं, इफ्तारी में मेहमानों को खिलाएं मीठी Basundi

दुबई से नहीं, घर पर झटपट बनाएं Viral Dubai Kunafa Chocolate Gujiya

मैदा नहीं, खाना है हेल्दी स्वीट तो ट्राई करें Instant Besan Jalebi

गर्मी में ठंडक का एहसास: ट्राई करें ये 6 हाइड्रेटिंग +रिफ्रेशिंग रायता