दुबई से नहीं, घर पर झटपट बनाएं Viral Dubai Kunafa Chocolate Gujiya
Hindi

दुबई से नहीं, घर पर झटपट बनाएं Viral Dubai Kunafa Chocolate Gujiya

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • कुनाफा डो ( Vermicelli) - 1 कप
  • घी - 2 बड़े चम्मच
  • डार्क चॉकलेट - ½ कप
  • मावा - ½ कप
  • कंडेंस्ड मिल्क - 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता और बादाम  - 2 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर 
  • शहद या चीनी सिरप - ¼ कप
Image credits: Pinterest
कुनाफा शीट तैयार करें
Hindi

कुनाफा शीट तैयार करें

  • कुनाफा डो (या भुनी हुई सेवई) को छोटे टुकड़ों में तोड़ें।
  • इसमें घी मिलाएं और हल्का कुरकुरा होने तक भून लें।
Image credits: Pinterest
फिलिंग तैयार करें
Hindi

फिलिंग तैयार करें

  • पैन में मावा भूनें, उसमें मेल्टेड चॉकलेट, कंडेंस्ड मिल्क, कटे हुए मेवे और इलायची पाउडर मिलाएं।
  • इसे गाढ़ा होने तक पकाएं और ठंडा करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

गुजिया शेप दें

  • एक छोटी कटोरी में कुनाफा मिश्रण फैलाएं, इसके बीच में चॉकलेट-मावा फिलिंग रखें।
  • ऊपर से और कुनाफा डालकर हल्का दबाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

बेक या फ्राई करें

  • इसे 180°C पर 10-15 मिनट तक बेक करें या हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

सिरप और गार्निश

  • तैयार गुजिया को हल्का सा शहद या चीनी सिरप में डिप करें।
  • ऊपर से कटे हुए पिस्ता और बादाम से सजाकर सर्व करें।
Image credits: Pinterest

मैदा नहीं, खाना है हेल्दी स्वीट तो ट्राई करें Instant Besan Jalebi

गर्मी में ठंडक का एहसास: ट्राई करें ये 6 हाइड्रेटिंग +रिफ्रेशिंग रायता

गुजिया-जलेबी खाकर हो गए हैं बोर, तो झटपट बनाएं टेस्टी Malpua

स्वाद और सेहत का अनोखा मेल, होली में बनाएं टेस्टी Green Chana Halwa