गर्मी में ठंडक का एहसास: ट्राई करें ये 6 हाइड्रेटिंग+रिफ्रेशिंग रायता
Hindi

गर्मी में ठंडक का एहसास: ट्राई करें ये 6 हाइड्रेटिंग+रिफ्रेशिंग रायता

पुदीना-खीरा रायता
Hindi

पुदीना-खीरा रायता

खीरा हाईड्रेटिंग होता है और पुदीना शरीर को ठंडक देता है। इसे बनाने के लिए दही में खीरा, पुदीना पेस्ट, भुना जीरा और काला नमक मिलाएं और ठंडा करके सर्व करें।

Image credits: social media
बूंदी रायता
Hindi

बूंदी रायता

बूंदी का रायता बनाने के लिए दही में थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से विस्क करें। इसमें काला नमक, भुना जीरा, चाट मसाला डालें और बूंदी डालकर सर्व करें।

Image credits: social media
कद्दू का रायता
Hindi

कद्दू का रायता

कद्दू का रायता गर्मियों में बेहद फायदेमंद होता है। इससे शरीर को एनर्जी मिलती है। आप दही, चाट मसाला, नमक काला, नमक और मिर्च डालें और कद्दू को ग्रेड करके स्टीम दें और दही में मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लौकी रायता

लौकी रायता बनाने के लिए एक लौकी को कद्दूकस करके दो से तीन मिनट के लिए पानी में उबाल लें। इसका पानी निथार लें और दही में मिलाकर जीरा, धनिया, सादा नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

अनार रायता

अनार एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। अनार रायता बनाने के लिए दही में ताजा अनार के दाने, काला नमक, थोड़ा सा शहद डालें और खट्टे मीठे रायते का लुत्फ उठाएं।

Image credits: social media
Hindi

आम और पुदीना रायता

मैंगो का मीठापन और पुदीने की ठंडक समर के लिए एकदम परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आप पके हुए आम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें। दही में मिलाएं, ऊपर से पुदीना और काला नमक डालकर सर्व करें।

Image credits: social media

गुजिया-जलेबी खाकर हो गए हैं बोर, तो झटपट बनाएं टेस्टी Malpua

स्वाद और सेहत का अनोखा मेल, होली में बनाएं टेस्टी Green Chana Halwa

होली में बनाएं बिहार की Chandrakala मिठाई, स्वाद के आगे गुजिया भी फेल

होली में डायबिटीज पेशेंट के मजे ही मजे, बनाएं No Maida, No Sugar गुजिया