Hindi

स्वाद और सेहत का अनोखा मेल, होली में बनाएं टेस्टी Green Chana Halwa

Hindi

सामग्री

  • हरी चना – 1 कप
  • देसी घी – 4 टेबलस्पून
  • मावा (खोया) – ½ कप
  • चीनी – ½ कप
  • दूध – 1 कप
  • इलायची पाउडर – ½ टीस्पून
  • ड्राई फ्रूट्स  – 2 टेबलस्पून (कटे हुए)
Image credits: Pinterest
Hindi

हरी चना पेस्ट बनाएं

  • हरे चने को अच्छे से धोकर उबाल लें। 
  • इसे मिक्सी में दरदरा पीस लें (बिल्कुल स्मूद न करें)।
Image credits: Pinterest
Hindi

घी में भूनें

  • कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें हरे चने का पेस्ट डालें।
  • धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक भूनें जब तक हल्का ब्राउन न हो जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi

मावा और दूध डालें

  • अब इसमें मावा और दूध डालें और धीमी आंच पर पकने दें।
  • लगातार चलाते रहें ताकि हलवा कड़ाही से चिपके नहीं।
Image credits: Pinterest
Hindi

चीनी और इलायची डालें

  • जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तो चीनी और इलायची पाउडर डालें।
  • इसे 5-7 मिनट तक अच्छे से पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राई फ्रूट्स डालें और परोसें

  • हलवा जब घी छोड़ने लगे, तब बादाम, काजू, और पिस्ता डालकर मिलाएं।
  • गरमा-गरम ग्रीन चना हलवा सर्व करें और आनंद लें!
Image credits: Pinterest

होली में बनाएं बिहार की Chandrakala मिठाई, स्वाद के आगे गुजिया भी फेल

होली में डायबिटीज पेशेंट के मजे ही मजे, बनाएं No Maida, No Sugar गुजिया

गुजिया vs चंद्रकला: एक जैसे दिखने वाली इन मिठाइयों में ये है बड़ा अंतर

घंटों का काम अब मिनटों में, होली के लिए झटपट बनाएं Coconut Gujiya