Hindi

सेवई-शाही टुकड़ा नहीं, इफ्तारी में मेहमानों को खिलाएं मीठी Basundi

Hindi

सामग्री

  • दूध - 1 लीटर (फुल क्रीम)
  • चीनी - ½ कप (स्वादानुसार)
  • इलायची पाउडर - ½ चम्मच
  • केसर - 8-10 धागे (थोड़े से दूध में भिगोकर)
  • कटे हुए मेवे - ¼ कप (बादाम, पिस्ता, काजू)
  • चिरौंजी - 1 चम्मच  
Image credits: Pinterest
Hindi

दूध को उबालें

एक भारी तले की कड़ाही में दूध डालकर मध्यम आंच पर उबालें। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

दूध को गाढ़ा करें

दूध को लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि यह आधा रह जाए और गाढ़ा न हो जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिठास और खुशबू डालें

अब इसमें चीनी, केसर वाला दूध और इलायची पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाकर 5-7 मिनट और पकाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेवे डालें

कटे हुए बादाम, काजू, पिस्ता और चिरौंजी डालें और इसे कुछ और देर तक पकाएं ताकि मेवों का स्वाद दूध में आ जाए।

Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके परोसें

बासुंदी को आंच से उतारकर ठंडा करें और फिर 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। ठंडी बासुंदी को ईद की मिठास के रूप में परोसें!

Image credits: Pinterest

दुबई से नहीं, घर पर झटपट बनाएं Viral Dubai Kunafa Chocolate Gujiya

मैदा नहीं, खाना है हेल्दी स्वीट तो ट्राई करें Instant Besan Jalebi

गर्मी में ठंडक का एहसास: ट्राई करें ये 6 हाइड्रेटिंग +रिफ्रेशिंग रायता

गुजिया-जलेबी खाकर हो गए हैं बोर, तो झटपट बनाएं टेस्टी Malpua