एक भारी तले की कड़ाही में दूध डालकर मध्यम आंच पर उबालें। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दूध तले में न लगे।
दूध को लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि यह आधा रह जाए और गाढ़ा न हो जाए।
अब इसमें चीनी, केसर वाला दूध और इलायची पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाकर 5-7 मिनट और पकाएं।
कटे हुए बादाम, काजू, पिस्ता और चिरौंजी डालें और इसे कुछ और देर तक पकाएं ताकि मेवों का स्वाद दूध में आ जाए।
बासुंदी को आंच से उतारकर ठंडा करें और फिर 2-3 घंटे के लिए फ्रिज में रखें। ठंडी बासुंदी को ईद की मिठास के रूप में परोसें!
दुबई से नहीं, घर पर झटपट बनाएं Viral Dubai Kunafa Chocolate Gujiya
मैदा नहीं, खाना है हेल्दी स्वीट तो ट्राई करें Instant Besan Jalebi
गर्मी में ठंडक का एहसास: ट्राई करें ये 6 हाइड्रेटिंग +रिफ्रेशिंग रायता
गुजिया-जलेबी खाकर हो गए हैं बोर, तो झटपट बनाएं टेस्टी Malpua