ना भिगोने की झंझट न तलने की, 5 मिनट में तैयार करें ब्रेड दही भल्ले
Hindi

ना भिगोने की झंझट न तलने की, 5 मिनट में तैयार करें ब्रेड दही भल्ले

ब्रेड दही भल्ले की सामग्री
Hindi

ब्रेड दही भल्ले की सामग्री

ब्रेड स्लाइस- 6-8, दही- 2 कप, नमक- स्वादानुसार, भुना जीरा पाउडर- 1 स्पून, काला नमक- ½ स्पून, चीनी- 1 स्पून, इमली की चटनी- 2 स्पून, हरी चटनी- 2 स्पून, लाल मिर्च- ½ स्पून, अनार दाने।

Image credits: Pinterest
ब्रेड दही भल्ले बनाने का तरीका
Hindi

ब्रेड दही भल्ले बनाने का तरीका

ब्रेड दही भल्ले बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारे काट लें और हल्का पानी लगाकर गोल आकार में रोल करें।

Image credits: Pinterest
भल्ले बनाएं
Hindi

भल्ले बनाएं

सभी ब्रेड को हल्का दबाकर छोटे गोले बना लें और एक प्लेट में रख दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

दही तैयार करें

फेंटे हुए दही में नमक, चीनी और थोड़ा पानी मिलाकर मिक्स करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड दही भल्ले की प्लेटिंग करें

एक सर्विंग प्लेट में ब्रेड भल्ले रखें, ऊपर से दही डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रेड दही भल्ले पर टॉपिंग करें

ब्रेड दही भल्ले पर स्वाद के लिए इमली चटनी, हरी चटनी, भुना जीरा, काला नमक और लाल मिर्च पाउडर डालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गार्निश करें और सर्व करें

ब्रेड दही भल्ले पर ऊपर से अनार दाने और हरी धनिया डालें। इंस्टेंट ब्रेड दही भल्ले तैयार हैं, ठंडा करके सर्व करें।

Image credits: Pinterest

Sunita Williams: स्पेस में कितना खाना-पानी ले जा सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स

सेवई-शाही टुकड़ा नहीं, इफ्तारी में मेहमानों को खिलाएं मीठी Basundi

दुबई से नहीं, घर पर झटपट बनाएं Viral Dubai Kunafa Chocolate Gujiya

मैदा नहीं, खाना है हेल्दी स्वीट तो ट्राई करें Instant Besan Jalebi