तरी पोहा से लेकर समोसा चाट तक ये है नागपुर के 8 फेमस स्ट्रीट फूड
Hindi

तरी पोहा से लेकर समोसा चाट तक ये है नागपुर के 8 फेमस स्ट्रीट फूड

तरी पोहा
Hindi

तरी पोहा

नाश्ते में अपने पोहा तो खूब खाया होगा, पर नागपुर में पोहा अलग स्टाइल में बनाया जाता है। इसके ऊपर मसालेदार छोले और मटर की ग्रेवी डालकर इसका स्वाद दोगुना कर दिया जाता है।

Image credits: social media
संजीवनी उड़द दाल वड़ा
Hindi

संजीवनी उड़द दाल वड़ा

नागपुर का स्पेशल उड़द दाल बड़ा जिसे संजीवनी उड़द दाल वड़ा कहा जाता है। यह कुरकुरा और बहुत टेस्टी होता है। इसे नारियल की चटनी और सांभर के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
सावजी खाना
Hindi

सावजी खाना

नागपुर में नॉनवेज की भी कई वैरायटी मिलती है। जिसमें से एक सावजी खाना है। इसे सावजी समुदाय के लोग खूब बनाते हैं। इसमें तीखी ग्रेवी के साथ मटन और चिकन डालकर पकाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पाटोडी रस्सा

पाटोडी रस्सा ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयन डिश है, जो नागपुर में खूब खाई जाती है। इसे बेसन से बनाया जाता है और फिर मसालेदार ग्रेवी में पकाया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

जूना नागपुर की समोसा चाट

आज तक आपने समोसा तो खूब खाए होंगे, पर नागपुर में समोसा चाट मिलती है। जिसमें समोसे को तोड़कर दही, चटनी, मटर, ढेर सारे मसाले, सेव, अनार दाना जैसी चीज डाली जाती है।

Image credits: social media
Hindi

नागपुरी तड़का मगजी भाजी

यह नागपुर की खास डिश है, जिसमें खरबूज या कद्दू के बीज का इस्तेमाल करके ग्रेवी बनाई जाती है और इसे चपाती या भाकरी के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

वऱ्हाडी मिसल

वऱ्हाडी मिसल मुंबई के मिसल पाव से अलग होती है। यह ज्यादा तीखी होती है। इसमें सेव और अंकुरित दाल के साथ तीखी ग्रेवी डालकर सर्व किया जाता है। 

Image credits: social media

ना भिगोने की झंझट न तलने की, 5 मिनट में तैयार करें इंस्टेंट ब्रेड दही भल्ले

Sunita Williams: स्पेस में कितना खाना-पानी ले जा सकते हैं एस्ट्रोनॉट्स

सेवई-शाही टुकड़ा नहीं, इफ्तारी में मेहमानों को खिलाएं मीठी Basundi

दुबई से नहीं, घर पर झटपट बनाएं Viral Dubai Kunafa Chocolate Gujiya