एक बाउल में इंस्टेंट कॉफी पाउडर, चीनी और 2 टेबल स्पून ठंडा पानी डालें। इसे बीटर या हैंड ब्लेंडर से 3-4 मिनट तक फेंटें जब तक कि यह हल्का और झागदार न हो जाए।
Image credits: Freepik
Hindi
ब्लेंडर में कॉफी मिक्स करें
एक ब्लेंडर में ठंडा दूध, आइस क्यूब्स, झागदार कॉफी पेस्ट और फ्रेश क्रीम डालें।
Image credits: Freepik
Hindi
कॉफी को ब्लेंड करें
इसमें 30-40 सेकंड तक कॉफी को ब्लेंड करें या जब तक झाग अच्छी तरह बन जाए। ज्यादा क्रीमी टेक्सचर के लिए इसमें वनीला आइसक्रीम भी डाल सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
गिलास को चॉकलेट सिरप से सजाएं
सर्विंग गिलास के किनारों पर चॉकलेट सिरप डालकर डिजाइन बनाएं। अब ग्लास में तैयार झागदार कोल्ड कॉफी डालें।
Image credits: Freepik
Hindi
झागदार और मलाईदार कोल्ड कॉफी सर्व करें
ऊपर से थोड़ा कॉफी पाउडर या चॉकलेट ग्रेटिंग छिड़कें। स्ट्रॉ लगाएं और तुरंत ठंडी-ठंडी कैफे स्टाइल मलाईदार कोल्ड कॉफी का मजा लें।
Image credits: Freepik
Hindi
झागदार कॉफी के लिए टिप्स
कॉफी और चीनी को अच्छे से बीट करें। ज्यादा क्रीमी टेक्सचर के लिए फुल क्रीम मिल्क का इस्तेमाल करें। फ्लेवर के लिए कारमेल या चॉकलेट सिरप भी मिलाएं।