Starbucks सी झागदार+मलाईदार बनेगी Cold Coffee, बनाते समय याद रखें Tips
Hindi

Starbucks सी झागदार+मलाईदार बनेगी Cold Coffee, बनाते समय याद रखें Tips

कोल्ड कॉफी बनाने की सामग्री
Hindi

कोल्ड कॉफी बनाने की सामग्री

2 कप ठंडा दूध, 1.5 टेबलस्पून इंस्टेंट कॉफी पाउडर, 2 टेबलस्पून चीनी, 4-5 आइस क्यूब्स, 2 टेबलस्पून ठंडा पानी, 1/4 कप फ्रेश क्रीम, 1 स्कूप वनीला आइसक्रीम, चॉकलेट सिरप।

Image credits: Freepik
झागदार कॉफी पेस्ट तैयार करें
Hindi

झागदार कॉफी पेस्ट तैयार करें

एक बाउल में इंस्टेंट कॉफी पाउडर, चीनी और 2 टेबल स्पून ठंडा पानी डालें। इसे बीटर या हैंड ब्लेंडर से 3-4 मिनट तक फेंटें जब तक कि यह हल्का और झागदार न हो जाए।

Image credits: Freepik
ब्लेंडर में कॉफी मिक्स करें
Hindi

ब्लेंडर में कॉफी मिक्स करें

एक ब्लेंडर में ठंडा दूध, आइस क्यूब्स, झागदार कॉफी पेस्ट और फ्रेश क्रीम डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

कॉफी को ब्लेंड करें

इसमें 30-40 सेकंड तक कॉफी को ब्लेंड करें या जब तक झाग अच्छी तरह बन जाए। ज्यादा क्रीमी टेक्सचर के लिए इसमें वनीला आइसक्रीम भी डाल सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गिलास को चॉकलेट सिरप से सजाएं

सर्विंग गिलास के किनारों पर चॉकलेट सिरप डालकर डिजाइन बनाएं। अब ग्लास में तैयार झागदार कोल्ड कॉफी डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

झागदार और मलाईदार कोल्ड कॉफी सर्व करें

ऊपर से थोड़ा कॉफी पाउडर या चॉकलेट ग्रेटिंग छिड़कें। स्ट्रॉ लगाएं और तुरंत ठंडी-ठंडी कैफे स्टाइल मलाईदार कोल्ड कॉफी का मजा लें।

Image credits: Freepik
Hindi

झागदार कॉफी के लिए टिप्स

कॉफी और चीनी को अच्छे से बीट करें। ज्यादा क्रीमी टेक्सचर के लिए फुल क्रीम मिल्क का इस्तेमाल करें। फ्लेवर के लिए कारमेल या चॉकलेट सिरप भी मिलाएं।

Image credits: Freepik

रोजा खोलते वक्त पानी नहीं, पीएं Gond Katira Watermelon Shikanji

सिंगल में डबल का स्वाद गुड़ी पड़वा में बनाएं Sindhi Gheeyar Jalebi

बिना काटे और चखे, इस ट्रिक्स से पहचानें मीठा तरबूज!

इफ्तार में जीतना है मेहमानों का दिल, तो बनाएं Rose Arabian Pudding