गट हेल्थ होगी दुरुस्त, गर्मियों में पिएं टेस्टी Cucumber Kanji
Hindi

गट हेल्थ होगी दुरुस्त, गर्मियों में पिएं टेस्टी Cucumber Kanji

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • खीरा – 2 (कद्दूकस किया हुआ)
  • पानी – 4 कप
  • राई पाउडर – 2 टीस्पून
  • काला नमक – 1 टीस्पून
  • हींग – 1 चुटकी
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ टीस्पून
  • हल्दी पाउडर – ½ टीस्पून
  • नींबू का रस – 1 टेबलस्पून (वैकल्पिक)
Image credits: Freepik
मसाले मिलाएं
Hindi

मसाले मिलाएं

एक बड़े जग या कांच के बर्तन में पानी डालें और उसमें राई पाउडर, काला नमक, हींग, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: Freepik
खीरा तैयार करें
Hindi

खीरा तैयार करें

खीरे को अच्छे से धोकर छील लें और फिर कद्दूकस कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

खीरा डालें

अब कद्दूकस किया हुआ खीरा मिश्रण में डालें और चम्मच से अच्छे से मिलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

2 दिन तक फरमेंट करें

  • इस मिश्रण को धूप में 2 दिन तक ढककर रख दें ताकि यह अच्छी तरह फरमेंट हो जाए।
  • हर 6-8 घंटे में हल्का चला दें ताकि फ्लेवर बैलेंस बना रहे।
Image credits: Freepik
Hindi

ठंडा करके सर्व करें

  • 2 दिन बाद इसे फ्रिज में ठंडा करें और छानकर सर्व करें।
  • इसे नींबू के रस के साथ गार्निश करके और भी टेस्टी बना सकते हैं।
Image credits: Freepik

बासी रोटी को फेंके नहीं, झटपट बना लें स्वादिष्ट Sindhi Seyal Phulka

IPL का मजा होगा डबल, मैच देखते देखते-खाएं Virat Kohli फेवरेट Corn Chat

Starbucks सी झागदार+मलाईदार बनेगी Cold Coffee, बनाते समय याद रखें ये Tips

रोजा खोलते वक्त पानी नहीं, पीएं Gond Katira Watermelon Shikanji