70₹ में 700₹ वाला चॉकलेट ट्रफल केक, बच्चे चाटते रह जाएंगे उंगलियां
Hindi

70₹ में 700₹ वाला चॉकलेट ट्रफल केक, बच्चे चाटते रह जाएंगे उंगलियां

चॉकलेट ट्रफल केक की सामग्री
Hindi

चॉकलेट ट्रफल केक की सामग्री

मैदा- 1 कप, कोको पाउडर- ½ कप, चीनी पाउडर- ¾ कप, बेकिंग पाउडर- 1 टीस्पून, बेकिंग सोडा- ½ टीस्पून, दही- ½ कप, दूध- ½ कप, तेल- ¼ कप, वनीला एसेंस- 1 टीस्पून।

Image credits: Freepik
चॉकलेट गनाश (Ganache) के लिए
Hindi

चॉकलेट गनाश (Ganache) के लिए

डार्क चॉकलेट- 200 ग्राम, फ्रेश क्रीम- 100ml, मक्खन- 1 टीस्पून

Image credits: Freepik
चॉकलेट स्पंज केक बनाएं
Hindi

चॉकलेट स्पंज केक बनाएं

ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें। एक बाउल में दही, चीनी, दूध और तेल मिलाकर अच्छे से फेंट लें।

Image credits: Freepik
Hindi

ड्राई सामग्री को मिलाएं

अब एक अगल बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा छानकर रखें और धीरे-धीरे चीनी के मिश्रण में मिलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

केक को बेक करें

तैयार केक बैटर को ग्रीस किए हुए केक टिन में डालें और 35-40 मिनट तक बेक करें। केक ठंडा होने दें और फिर दो लेयर में काट लें।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉकलेट गनाश तैयार करें

डार्क चॉकलेट को छोटे टुकड़ों में काट लें। एक पैन में फ्रेश क्रीम को हल्का गरम करें। चॉकलेट में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इसमें मक्खन डालें और स्मूद गनाश तैयार कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

केक को असेंबल करें

केक की एक लेयर पर गनाश लगाएं और दूसरी लेयर रखें। पूरे केक पर गनाश को अच्छे से कवर करें और चम्मच या स्पैचुला से स्मूद कर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

केक को गार्निश करें

केक के ऊपर से चॉकलेट ट्रफल, चॉकलेट शेविंग्स या कोको पाउडर से गार्निश करें। इसे 1-2 घंटे के लिए फ्रिज में सेट करें और फिर सर्व करें।

Image credits: Freepik

गट हेल्थ होगी दुरुस्त, गर्मियों में पिएं टेस्टी Cucumber Kanji

बासी रोटी को फेंके नहीं, झटपट बना लें स्वादिष्ट Sindhi Seyal Phulka

IPL का मजा होगा डबल, मैच देखते देखते-खाएं Virat Kohli फेवरेट Corn Chat

Starbucks सी झागदार+मलाईदार बनेगी Cold Coffee, बनाते समय याद रखें ये Tips