इफ्तार के लिए हो रही है देर, तो मीठे में झटपट बनाएं Coconut Sewai
Hindi

इफ्तार के लिए हो रही है देर, तो मीठे में झटपट बनाएं Coconut Sewai

सामग्री
Hindi

सामग्री

  • सेवई (Vermicelli) – 1 कप
  • घी – 1 टेबलस्पून
  • नारियल का दूध – 1.5 कप
  • चीनी या गुड़ – 1/2 कप (स्वादानुसार)
  • इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
  • काजू, बादाम और किशमिश – 2 टेबलस्पून (गार्निश के लिए)
Image credits: Pinterest
सेवई भूनें
Hindi

सेवई भूनें

  • एक पैन में घी गरम करें और उसमें सेवई डालकर सुनहरा होने तक भून लें।
Image credits: Pinterest
नारियल का दूध डालें
Hindi

नारियल का दूध डालें

  • अब इसमें नारियल का दूध डालें और धीमी आंच पर पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटनर मिलाएं

  • जब सेवई थोड़ी नरम हो जाए, तब उसमें चीनी या गुड़ मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

इलायची और ड्राई फ्रूट्स डालें

  • इलायची पाउडर डालें और ऊपर से भुने हुए काजू, बादाम और किशमिश डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

गरमागरम परोसें

  • कोकोनट सेवई को 2-3 मिनट तक पकने दें और फिर गरम या ठंडा सर्व करें।
Image credits: Pinterest

आटा-मैदा वाला नहीं, Try करें Celebrity MasterChef की Zucchini Noodles

रोजा में नहीं लगेगी भूख-प्यास, सेहरी में पियें Dates & Dry Fruit Shake

न कमजोरी लगेगी न प्यास, सेहरी के लिए झटपट बनाएं Khajoor Shake

70₹ में 700₹ वाला चॉकलेट ट्रफल केक, बच्चे चाटते रह जाएंगे उंगलियां