गर्मियों में 10 मिनट में बनाएं Bhat Kanji, लू लगने का टेंशन खत्म
Hindi

गर्मियों में 10 मिनट में बनाएं Bhat Kanji, लू लगने का टेंशन खत्म

सामग्री:
Hindi

सामग्री:

  • पका हुआ चावल (भात) – 1 कप
  • पानी – 3 कप
  • हींग – 1 चुटकी
  • काला नमक – 1/2 टीस्पून
  • भुना जीरा पाउडर – 1 टीस्पून
  • हरी मिर्च – 1
  • धनिया पत्ती – गार्निशिंग के लिए
  • नींबू का रस – 1 टीस्पून
Image credits: Pinterest
चावल मैश करें
Hindi

चावल मैश करें

  • पके हुए चावल को हल्का मैश कर लें ताकि वे कांजी में घुल जाएं।
Image credits: Pinterest
पानी मिलाएं
Hindi

पानी मिलाएं

  • चावल में 3 कप पानी डालकर अच्छे से मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले डालें

  • इसमें हींग, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और बारीक कटी हरी मिर्च डालें।
Image credits: Pinterest
Hindi

स्वाद बढ़ाएं

  • इसमें नींबू का रस डालें और धनिया पत्ती से गार्निश करें।
Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा करके परोसें

  • भात कांजी को फ्रिज में ठंडा करें या तुरंत ठंडे पानी में मिलाकर 10 मिनट में पीने के लिए तैयार करें।
Image credits: Pinterest

बची हुई पालक पनीर सब्जी से बनाएं यम्मी टेस्टी हरा भरा कबाब, गेस्ट कहेंगे लाजवाब

सेहरी से इफ्तार तक, रोजा रखने और खोलने में क्यों है खजूर का इतना महत्व?

सेवई खाने का नहीं है घरवालों का मन, तो इफ्तार में बनाएं Kunafa Cups

इफ्तार के लिए हो रही है देर, तो मीठे में झटपट बनाएं Coconut Sewai