बची हुई पालक पनीर सब्जी से बनाएं यम्मी टेस्टी हरा भरा कबाब
Hindi

बची हुई पालक पनीर सब्जी से बनाएं यम्मी टेस्टी हरा भरा कबाब

पालक पनीर कबाब की सामग्री
Hindi

पालक पनीर कबाब की सामग्री

पालक पनीर की सब्जी- 1 कप, आलू-1, बेसन या ब्रेड क्रम्ब्स- 2 स्पून, हरी मिर्च- 1, अदरक-लहसुन पेस्ट- 1 स्पून, गरम मसाला- ½ स्पून, धनिया- ½ स्पून, चाट मसाला- 1/2 स्पून, नमक, तेल।

Image credits: Pinterest
सब्जी को तैयार करें
Hindi

सब्जी को तैयार करें

पालक पनीर की बची हुई सब्जी को अच्छे से मैश कर लें ताकि पनीर और पालक अच्छी तरह मिक्स हो जाए। अगर ग्रेवी ज्यादा है, तो पैन में डालकर इसे सुखा लें, फिर मैश करें।

Image credits: Pinterest
सब्जी में आलू मिलाएं
Hindi

सब्जी में आलू मिलाएं

मैश की हुई पालक पनीर की सब्जी में उबला और मैश किया हुआ आलू डालें, जिससे कबाब का टेक्सचर बेहतर होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

मसाले मिलाएं

कबाब बनाने के लिए इसमें बेसन या ब्रेड क्रम्ब्स, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट, गरम मसाला, चाट मसाला, धनिया पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कबाब तैयार करें

तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे टिक्की या कबाब के शेप में गोल या ओवल आकार दें। चाहें तो इसमें बीच में चीज या ड्राई फ्रूट्स भरकर स्टफ्ड कबाब बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शैलो फ्राई करें कबाब

एक पैन में हल्का तेल गरम करें और कबाब को मीडियम आंच पर दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक सेकें। आप चाहें तो इन्हें एयर फ्रायर या ओवन में भी बेक कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सर्व करें हरा-भरा कबाब

पालक पनीर हरा-भरी कबाब को हरी धनिया पुदीना चटनी या मीठी इमली चटनी के साथ गरमागरम परोसें।

Image credits: Pinterest

सेहरी से इफ्तार तक, रोजा रखने और खोलने में क्यों है खजूर का इतना महत्व?

सेवई खाने का नहीं है घरवालों का मन, तो इफ्तार में बनाएं Kunafa Cups

इफ्तार के लिए हो रही है देर, तो मीठे में झटपट बनाएं Coconut Sewai

आटा-मैदा वाला नहीं, Try करें Celebrity MasterChef की Zucchini Noodles