Hindi

सेवई-शाही टुकड़ा नहीं, ईद में मेहमानों का खिलाएं Afghan Sheer Pira

Hindi

सामग्री:

  • 2 कप पाउडर शुगर
  • 1 कप फुल क्रीम दूध
  • 1 ½ कप दूध का पाउडर
  • ½ कप घी
  • ½ टीस्पून इलायची पाउडर
  • ½ कप कटे हुए मेवे (बादाम, पिस्ता, अखरोट)
Image credits: Social Media
Hindi

घी गरम करें

एक पैन में घी गरम करें और उसमें फुल क्रीम दूध डालकर धीमी आंच पर पकाएं।

Image credits: Social Media
Hindi

दूध पाउडर मिलाएं

जब दूध हल्का गुनगुना हो जाए, तब उसमें दूध पाउडर और पाउडर शुगर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: Social Media
Hindi

इलायची और मेवे डालें

  • मिश्रण में इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे मिलाएं और धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं। 
  • जब मिश्रण हलवा जैसी कंसिस्टेंसी का हो जाए, तो इसे एक ग्रीस की हुई ट्रे में फैलाकर सेट होने दें।
Image credits: Social Media
Hindi

कट करके सर्व करें

  • ठंडा होने के बाद इसे चौकोर टुकड़ों में काट लें और सर्व करें।
  • इसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें, ताकि इसकी मिठास और स्वाद बरकरार रहे।
Image credits: Social Media

शाम में मां शैलपुत्री को लगाएं समक खीर का भोग, देवी होंगी प्रसन्न!

7 स्पेशल Veg Kabab से ईद की दावत होगी शाही, चटकारे लेकर खाएंगे मेहमान

ईद में डायबीटीज पेशेंट भी लेंगे मिठास का मजा, बनाएं Sugar Free Phirni

ईद पर मेहमानों को खिलाएं Baklava Sweet, मुंह में घुलेगी मिठास