कैसे बनाते हैं रवा डोसा का बैटर, ट्राई करें यह तरीका
Hindi

कैसे बनाते हैं रवा डोसा का बैटर, ट्राई करें यह तरीका

क्रिस्पी और क्रंची रवा मसाला डोसा बैटर कैसे बनाएं
Hindi

क्रिस्पी और क्रंची रवा मसाला डोसा बैटर कैसे बनाएं

आप कुरकुरा रवा मसाला डोसा बनाना चाहते हैं, तो सही बैटर तैयार करना बहुत जरूरी है। इसके लिए 1:3 का नाप और कुछ खास ट्रिक से आपका डोसा होटल स्टाइल में क्रिस्पी और क्रंची बना देंगे।

Image credits: Gemini AI
क्रिस्पी डोसा बनाने के लिए टिप्स
Hindi

क्रिस्पी डोसा बनाने के लिए टिप्स

तवे को अच्छे से गर्म करें और पहले तवे को गीले कपड़े से हल्का पोछ लें, ताकि तवा ज्यादा गर्म न हो।

Image credits: Gemini
पतला डोसा बैटर बनाएं
Hindi

पतला डोसा बैटर बनाएं

बैटर को पतला रखें और तवे पर पतली लेयर में फैलाएं और हल्की आंच पर कुरकुरा होने तक सेंकें। तेल या घी की हल्की परत लगाएं, इससे डोसा और ज्यादा क्रंची बनेगा।

Image credits: Instagram@virajnaikrecipes
Hindi

रवा डोसा की सामग्री

रवा– 1 कप, चावल का आटा – ¼ कप, दही – ½ कप, पानी – आवश्यकतानुसार, नमक, हींग– 1 चुटकी, जीरा – ½ टीस्पून, कटी हुई हरी मिर्च – 1, कढ़ी पत्ता– 4-5, कटा हुआ हरा धनिया– 2 टेबल स्पून

Image credits: chatGPT
Hindi

कैसे बनाएं रवा डोसा

एक बाउल में सूजी, चावल का आटा और दही डालकर अच्छे से मिक्स करें। धीरे-धीरे पानी डालते हुए पतला घोल तैयार करें। इसे 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें, ताकि सूजी फूल जाए।

Image credits: Instagram@hobbyrasoii
Hindi

मसाले मिलाएं

अब इसमें नमक, हींग, जीरा, हरी मिर्च, करी पत्ता और हरा धनिया डालें।

Image credits: ChatGPT
Hindi

घोल की सही कंसिस्टेंसी चेक करें

बैटर बहुत गाढ़ा या बहुत पतला नहीं होना चाहिए। यह बैटर बिना किसी फर्मेंटेशन के तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: Instagram@tarladalal
Hindi

रवा डोसा को सेंके

तवे को गर्म करके पानी के छींटे मारे, जब ये हल्का गर्म हो तो बैटर फैलाएं और घी या तेल का इस्तेमाल करके दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।

Image credits: Instagram@beacookbybhagya

आलू के पराठे में किस समय डालना चाहिए नमक, ना गीला होगा मसाला ना बेलने में होगी दिक्कत

बिना प्याज लहसुन के, नवरात्रि में बनाएं केले के कोफ्ते!

बिना चीनी के ऐसे बनाएं Sheer Khurma, लोग कहेंगे वाह क्या स्वाद है!

सेवई-शाही टुकड़ा नहीं, ईद में मेहमानों का खिलाएं Afghan Sheer Pira